प्रेस नोट
जनपद सीतापुर
*‼️15,000/- रुपये का इनामिया गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अपराधी गिरफ्तार‼️*
दिनांकः- 07.03.2023
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवम् वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 07.03.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एनपी सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महोली श्री अमन सिंह के नेतृत्व में थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा करीब 02 माह से वांछित चल रहे अभियुक्त विजय पुत्र छेदीलाल निवासी ग्राम वैदोरा थाना रेऊसा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त शातिर अपराधी हैं जिसके विरुद्ध गैंग बनाकर चोरी/नकबजनी जैसे आपराधिक कृत्य कारित करने के संबंध अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त थाना महोली के मु0अ0सं0 01/23 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में करीब 02 महीनो से वांछित चल रहा था जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक सीतापुर महोदय द्वारा अभियुक्त पर 15,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का चालान मा. न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
अभियुक्त का नाम व पताः- विजय पुत्र छेदीलाल निवासी ग्राम वैदोरा थाना रेऊसा
जनपद सीतापुर ।
अभियोग (जिसमें अभियुक्त वांछित था)- मु0अ0सं0-01/2023 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना महोली जनपद सीतापुर
आपराधिक इतिहास–
01- मु0अ0सं0-282/2022 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना महोली जनपद सीतापुर ।
02- मु0अ0सं0-283/2022 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना महोली जनपद सीतापुर ।
03- मु0अ0सं0-308/2022 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना महोली जनपद सीतापुर।
04- मु0अ0सं0-321/2022 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना महोली जनपद सीतापुर ।
05- मु0अ0सं0-01/2023 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना महोली जनपद सीतापुर ।
पुलिस टीम -प्रभारी निरीक्षक श्री मनीष कुमार सिंह , उ0नि0 श्री अमित पाण्डेय, मुख्य आरक्षी चन्द्रप्रकाश आरक्षी रोहित शुक्ला, आरक्षी पंकज भारती , आरक्षी जयप्रकाश वर्मा, आरक्षी राजन यादव , आरक्षी रोहित राठी, म0का0 अतुल चौहान Tah reporter Rohit