।। श्री विश्वकर्मा पंचायत मंदिर का 91वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ।।
गोरखपुर 5, मार्च 2023 गोरखपुर के जटाशंकर में श्री विश्वकर्मा पंचायत मंदिर का 91 वां स्थापना दिवस 2023 धूमधाम से मनाया गया। हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि संवत 1990 अर्थात अंग्रेज अंग्रेजी कैलेंडर 13 मार्च 1932 को मंदिर में श्री विश्वकर्मा भगवान रामायण युगीन महान वास्तविक युगीन की प्राण प्रतिष्ठा की गई स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है ।भारतवर्ष के विभिन्न प्रदेश एवं जनपदों से विस्थापित होकर गोरखपुर में बसे विश्वकर्मा समाज के लोगों के सम्मिलित प्रयास एवं योगदान से इस मंदिर का निर्माण 1902,3 में प्रारंभ हुआ ।वर्तमान में इस मंदिर को भव्य रूप प्रदान करने में परम आदरणीय श्री गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी महाराज की अ प्रीतम योगदान रहा । आज के समारोह में मंदिर के पुजारी पंडित अंबिका प्रसाद पांचाल द्वारा मंत्रोच्चार से हवन पूजन अनूप शर्मा एंड पार्टी द्वारा सुमधुर भजन कीर्तन एवं मंदिर समिति द्वारा विशाल समभुज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि श्री विश्वकर्मा सेवा संस्थान अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, श्री विश्वकर्मा मंदिर मानसरोवर अध्यक्ष शिवरतन विश्वकर्मा, श्री विश्वकर्मा कल्याण समिति अध्यक्ष श्री जेपीएन ठाकुर, समिति अध्यक्ष दयाल शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद विश्वकर्मा, संयुक्त मंत्री शर्मा शिवकुमार शर्मा, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो, गोरखपुर, सुनील पाठक