प्रेस नोट
जनपद सीतापुर
*‼️375 लीटर अवैध शराब व 1 भट्ठी सहित 18 अभियुक्त गिरफ्तार‼️*
दिनांकः-03.03.2023
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम के लिये कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 02/03.03.23 को विभिन्न थानो की पुलिस टीमों द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान कुल 375 लीटर अवैध शराब व 1 भट्ठी सहित 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है। विवरण निम्न है-
1. थाना बिसवां- 60 ली0 अवैध शराब, 1 भट्ठी सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
2. थाना कोतवाली देहात- 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
3. थाना खैराबाद- 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
4. थाना रामपुर मथुरा- 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
5. थाना तंबौर- 10 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
6. थाना महोली- 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
7. थाना रेउसा- 40 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
8. थाना लहरपुर- 20 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
9. थाना सदरपुर- 40 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
10. थाना रामकोट- 45 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
11. थाना सकरन- 40 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
12. थाना पिसावां- 20 ली0 अवैध शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
13. थाना तालगांव- 10 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
14. थाना हरगांव- 10 ली0 अवैध शराब सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार। Tah reporter Rohit