प्रेस नोट
जनपद सीतापुर
*मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अभियुक्त को 20 वर्ष सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा*
दिनांकः-03.03.2023
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा न्यायालय में प्रचलित वादो में समस्त थाना प्रभारियों को सतत पैरवी हेतु निर्देशित किया गया है।
इस क्रम में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला संबंधी अपराधों में सतत पैरवी के फलस्वरूप आज दिनांक 03.03.2023 को माननीय न्यायालय में प्रचलित वाद में माननीय न्यायालय द्वारा विचारण पूर्ण कर थाना सिधौली से सम्बन्धित मु0अ0सं0 277/20 धारा 04 पास्को अधिनियम व 506 भादवि बनाम अनिल वर्मा पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम जल्लाबाद थाना सिधौली जनपद सीतापुर में पुलिस द्वारा न्यायालय से निर्गत सम्मन को तामील कराकर गवाहों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आज दिनांक 03.03.2023 को विचारण पूर्ण कर मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पी0ओ0सी0एस0ओ0 एक्ट)/अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-14, सीतापुर द्वारा दोषसिद्ध अभियुक्त अनिल उपरोक्त को 20 वर्ष सश्रम कारावास व 55,000/- रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी। Tah reporter Rohit