।। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन ने प्रधानमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।।
गोरखपुर ,2 मार्च 2023, उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के संबंध ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस कानपुर जिलाध्यक्ष मिनी देवी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सदर गोरखपुर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । गोरखपुर सदर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से यूनियन में प्रदेश भर में आशा व आशा संगिनी का संपूर्ण बकाया देने की मांग की । वही दिन रात बहुत कम वेतन में श्रम करने वाली आशा संगिनी पूरे प्रदेश में भुखमरी के शिकार पर हैं। देश के प्रधानमंत्री मोदी से आशाओं ने मांग किया कि आशा और आशा संगठनों का जो भी मानदेय है उसको जिला कोषागार से भुगतान किया जाय। गोल्डन आयुष्मान कार्ड, दस्तक ,वैलनेस सेंटर में योगदान, टीवी रोग ,कुष्ठ रोग, निरोधक अभियान पोलियो अभियान, हेल्थ प्रमोशन, अधिकारियों ने योगदान की वर्षों से बकाया भुगतान किया जाए। जुलाई 2011 में प्रधानमंत्री प्रतिपूर्ति राशि में साढे ₹700 प्रधानमंत्री राशि का भुगतान किया जाए। साथ ही समस्त बकाया का आकलन करने के लिए त्रिपक्षीय कमेटी बनाई जाए। इस वित्तीय बकाया का सही मूल्यांकन कर सभी का भुगतान सुनिश्चित करें। तथा इस पैसे के हेरफेर के जिम्मेदार अधिकारियों के कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। सभी आशा कर्मियों को राज्य स्वास्थ कर्मी के रूप में मान्यता देकर 45/ 46 में भारतीय न्यूनतम वेतन किया जाए ।आज अनेक समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी के वहां समस्त आशाओं ने भारी संख्या में प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट सुनील