पत्रकारों के लिए दीदी ने भेजा होली का तोहफा…….
===================
होली के त्यौहार पर अमेठी सांसद दीदी स्मृति ईरानी ने पत्रकारों के लिए होली पर तोहफा भेजा है जिसमें एक अलग किस्म के प्यार का एहसास होता है फिलहाल इसके पहले ब्लॉक स्तरीय पत्रकारों को कभी भी इस तरह किसी ने सम्मानित नहीं किया जिला स्तर पर इस तरह के तौर तरीके अक्सर देखे गए हैं लेकिन ब्लॉक स्तर पर लोगों को अक्सर नजरअंदाज किया जाता था ।
फिलहाल अमेठी सांसद की नई परंपरा का निर्वाहन सांसद के विशेष सचिव नरेश शर्मा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ और इनके साथ विशु मिश्रा जी मौजूद रहे ।
वितरण के बाद नरेश शर्मा जी ने दीदी की तरफ से सभी को होली की बधाई दी /
रिपोर्टर…….
कुलदीप सिंह
जामों , अमेठी , उ० प्र०
मो०नं० —9415919262