कैम्पियरगंज, गोरखपुर।बार एसोसिएशन के मंत्री कमलेश कुमार गोविंद पाठक की अगुवाई में प्रयागराज में विगत दिनों हुई अधिवक्ता उमेश पाल की नृशंस हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री को संदर्भित ज्ञापन उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित को सौप कर मृत अधिवक्ता के सभी हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार करने,अधिवक्ता के परिजनों को तत्काल 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी सहित अधिवक्ता सुरक्षा बिल को लागू करने हेतु केंद्र सरकार को भेजने की मांग की गई।उक्त अवसर पर गोपाल जायसवाल, जयहिंद,राम रतन यादव,प्रभु नारायण पांडेय,संतोष सिंह,जलालुद्दीन खान,संजय,दिलीप,राकेश गौतम,त्रिपुरारी नायक,श्रवण त्रिपाठी,बृजेश कुमार,सुमित्रानंदन,श्रीभागवत मौर्य,राम आद्या मौर्य,छोटेलाल,रतनदीप श्रीवास्तव,राम भवन,सुनील मिश्रा, विशम्भर मौर्य,चंद्रोदय सिंह ,शैलेन्द्र यादव,मोनू यादव,विनय तिवारी,राजू साहनी,कौशल चंद आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट सुनील