प्रयागराज संवाददाता
श्रीमती लक्ष्मी कुमारी सुरेशचन्द्र जायसवाल इंटर कॉलेज धोवहा विदाई समारोह मे पूर्व विधायक प्रशांत सिंह राहुल उपस्थित रहे
श्रीमती लक्ष्मी कुमारी सुरेश चंद्र जायसवाल इंटर मीडिएट कॉलेज धोवहा हंडिया प्रयागराज में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ और विद्यार्थियों ने नाच गाने का भी कार्यक्रम खुब धुम धाम से मनाया गया और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेशचन्द्र जायसवाल ने यह संदेश दिया कि हमारे विद्यार्थी जीवन में खूब पढ़ें और डॉक्टर इंजीनियर बने यही शुभकामना देते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रशांत सिंह राहुल और स्कूल के संचालक निर्गम जायसवाल व प्रबंधक कन्हैया लाल मौर्य नंदन सिंह नीतेश सिंह और ग्राम प्रधान राम बाबू जायसवाल रोहित माली मुकेश माली और ग्राम वासी मौजूद रहे