लोकेशन- खरेला/महोबा
दिनॉकन- 03/02/203
रिपोर्ट- प्रदीप भदौरिया
चोरो ने विद्या के मंदिर को बनाया अपना निशाना।
कल बीती रात्रि ग्राम कमलखेड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात तत्वो द्वारा 02फरवरी की मध्य रात्रि में विद्यालय के कार्यालय , कक्षा 06, रसोईघर तथा शौचालय के ताले व जंजीर तोड़कर समस्त सामान तितर वितर कर ड़ाला। जिसकी जानकारी विद्यालय स्टॉफ को सुबह 10:05 मिनट स्कूल पहुचने पर हुई।
जिसके बाद गाँव के प्रधान तथा कुछ अभिभावको की उपस्थित मे विद्यालय का निरीक्षण करने पर पता चला कि विद्यालय के कार्यालय मे रखी अलमारी से 550₹ नकद, एक रेडियो, खेलकूद की कुछ सामाग्री,एवं कार्यालय की अलमारी से कुछ विद्यालय के अभिलेखो को भी नष्ट किया गया अौर कु६ अभिलेख चोरी होनी की भी आशंका है।
हद जब हो गयी कि चोर तीन नये ताले भी चुरा ले गये और विद्यालय के बाउन्ट्रीबाल निमार्ण हेतू कक्षा- 06 में रखा पाँच बोरी सीमेन्ट एवं रसोईघर से रखा 10किलो आटा ,25किलो चावल और कुछ बर्तन भी गायब मिले।
अध्यापको ने बताया कि जिसका मिलान करने के पश्चात सूचि थानाध्यक्ष खरेला को करा दी जायेगी।