लॉकेशन – खरेला ( महोबा)
तारीक- 31/01/2023
मो० नं०9936096501
खरेला क्षेत्र के ग्राम पुनिनयाँ में तीन दिवसीय मेला का भव्य आयोजन।
महोबा ,चरखारी ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुनिनया में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिन सोमवार को पुनिनया प्रधान व कमेती द्वारा ,कबरई ब्लाक प्रमुख राजू सिंह के कर कमलो द्वारा दंगल का उद्धाटन कर पहलवानो के हाथ मिलवाये।
उसी मंच में खरेला थानाध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता व सब स्पेक्टर सहित क्षेत्रीय प्रधान भी उपस्थित होकर दंगल की अनेको पहलवानो का उत्साह वर्धन करते रहे, उसी क्रम के चलते आज कमेटी द्वारा मंगलवार को बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक बैलगाडियो ने शांति पूर्वक हिस्सा लिया, जिसमे कमेटी द्वारा कई शर्ते अनिवार्य रुप माननी होगी,ताकि शातिं व्यवस्था बनी रहे।
दौड़ उपरान्त के बाद प्रथम विजेता,रेन्जर साईकिल पाकर अवधड़ नाना बबेड़ी घोषित किये गये,जबकि दूसरे स्थान में परथानिया व तीसरे स्थान मे ग्राम कौहारी के बैल घोषित कर आयोजन सम्पन्न किया गया।
क्षेत्रीय युवा समाज सेवक शिवम सिंह ठाकुर (परथानिया) ने बताया कल तीसरे दिन बुधवार को बच्चो की दौड़ प्रतियोगिता होनी है जिसमे क्षेत्रीय बच्चे हिस्सा लेगें।
रिपोटरन- प्रदीप भदौरिया