।। जंगल कौड़िया खंड विकास कार्यालय पर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।।
गोरखपुर, 26 जनवरी 22 2022, गोरखपुर जनपद के जंगल कौड़िया ब्लाक पर धूमधाम से 26 जनवरी यानी कि स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव खंड विकास अधिकारी आफताब अहमद ने सम्मानजनक तरीके से झंडा रोहर कर स्वतंत्रता दिवस मनाया । मौके पर ब्लाक परिसर के समस्त कर्मचारी एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रह। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा 26 जनवरी का पर्व देश का सबसे महान पर्व है इससे समाज को एक नई सीख मिलती है वही खंड विकास अधिकारी आफताब अहमद ने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व के साथ-साथ हमें और राष्ट्र के निर्माण में सभी जाति धर्मों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। देश के लिए जो काम करता है वही समाज का सच्चा सेवक कहा जाता है ।मौके पर सभी कर्मचारियों एवं आसपास के लोगों को मिष्ठान वितरण कर मुंह मीठा कराया गया
रिपोर्ट सुनील