ब्रेकिंग लखनऊ,
थाना बंथरा पुलिस का सराहनीय कार्य
थाना बंथरा पुलिस ने वांछित अभियुक्त को 24 घंटे में किया गिरफ्तार।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बंथरा डॉ आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना बंथरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22/01/ 2023 को शाम को लगभग 5:00 बजे बिजनौर रोड पर थाना बंथरा से करीब 200 मीटर दूरी से अभियुक्त अभिमन्यु राजपूत पुत्र बच्चू लाल निवासी ग्राम दरोगा खेड़ा थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष तथा द्वितीय अभियुक्त गोलू पुत्र सत्येंद्र राजपूत निवासी राम विहार कॉलोनी दरोगा खेड़ा थाना सरोजनी नगर जनपद लखनऊ उम्र करीब 18 वर्ष दोनों को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया
दोनों अभियुक्तों पर वादिनी शिखा सिंह पुत्री सुभाष चंद्र सिंह निवासिनी सिकंदरपुर थाना बंथरा के द्वारा बंथरा पुलिस को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दीया गया था कि जब हनुमान मंदिर बंथरा से अपने गांव सिकंदरपुर स्कूटी से जाते समय दोनों अभियुक्तों ने मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए मोबाइल फोन तथा ₹2000 छीन लिए थे इस पर बंथरा पुलिस ने अपराध दर्ज किया था इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर आज दोनों को मोटरसाइकिल सहित हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1 ) उप निरीक्षक गौरव बाजपेई
2)उपनिरीक्षक मुन्नालाल
3) आरक्षी रामानंद
4)आरक्षी मोहित कुमार
रिपोर्टर
दीपराज सिंह
मंडल हेड लखनऊ