रामपुर में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का हुआ विस्तार
आज ज़िला रामपुर में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की एक मीटिंग का आयोजन नगर अध्यक्ष रफी खान के आवास पर हुई जिस की अध्यक्षता ज़िला उपाध्यक्ष मतीन खान व संचालन श्री शाहिद रज़ा ने किया ज़िला अध्यक्ष लाला राम गंगवार जी व मंडल उपाध्यक्ष असरार हुसैन पाशा जी द्वारा संगठन विस्तार किया गया जिस में नवाब भाई को नगर महासचिव आदिल अहमद शमसी को सचिव उस्मान अली को जिला सलाहकार मोहम्मद हसन को ज़िला महामंत्री व वसीम को ज़िला संगठन मंत्री मनोनीत किया गया व सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया सभी वक्ताओ ने अपने अपने विचार रखे मण्डल उपाध्यक्ष पाशा असरार हुसैन पाशा जी ने सभी को किसानों के हितों में कार्य करने की शपथ दिलाई व संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहना है इस मौके पर शावेज़ खान ,अशरफ अली, गुलाम हुसैन, मोहम्मद ज़फ़र, रफीउल्ला मोहम्मद नाज़िम रफी खान अय्यूब भाई आदि किसान उपस्थित रहे
मतीन खान की रिपोर्ट
8057631870
हम से जुड़े काल करे