🕉️ _*पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।*_ 🕉️
💥 *~ _आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल_ ~💥*
*🔥 _दिनांक_ – 2️⃣7️⃣ दिसम्बर 2022*
*🔥 _दिन_ – मंगलवार*
*🔥 _विक्रम संवत्_ – 2079*
*🔥 _शक संवत्_ – 1944*
*🔥 _कलि सम्वत_ – 5124*
*🔥 _ऋतु_ – शिशिर*
*🔥 _मास_ – पौष*
*🔥 _पक्ष_ – शुक्ल*
*🔥 _तिथि_ – पंचमी 27:55 तक तत्पश्चात षष्ठी तिथि प्रारंभ*
*🔥 _नक्षत्र_ – घनिष्ठा 14:27 तक पश्चात शतभिषा*
*🔥 _योग_ – वज्र 17:26 तक तत्पश्चात सिद्धि*
*🔥 _राहु काल_ – 14:54 से 16:11 तक*
*🔥 _अभिजीत मुहूर्त_ – प्रातः 11:59 से 12:40 तक*
*🔥 _सूर्योदय_ – 07:11 पर*
*🔥 _सूर्यास्त_ – 17:29 पर*
*🔥 _चंद्रोदय_ – प्रातः 10:45 पर*
*🔥 _चंद्रास्त_ – 21:56 पर*
_*स्थानीय समयानुसार अभिजीत मुहूर्त, राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..*_
*🔥 _दिशा शूल_ – उत्तर दिशा में*
*🔥व्रत पर्व विवरण -*
*🔥विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है ।।9 (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔹धन – सम्पदा के स्थायी निवास हेतु🔹*
*‘ॐ ह्रीं गौर्यै नम: ।’*
*🔸इस मंत्र से ७ बार अभिमंत्रित करके अन्न का भोजन करनेवाले के पास सदा श्री ( धन–सम्पदा ) बनी रहती है । (अग्नि पुराण :३१३.१९,२४ )*
*🔹रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने हेतु सशक्त उपाय🔹*
*🔸वातावरण में उपस्थित रोगाणु हमेशा शरीर पर आक्रमण करते रहते हैं । जब शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता कम होती है तब रोग-बीमारियाँ घेर लेते हैं । यदि आप पूज्य बापूजी द्वारा बताये गये निम्नलिखित उपाय करें तो आपका शरीर, मन व प्राण बलवान होंगे और आपकी रोगप्रतिकारक शक्ति मजबूत रहेगी ।*
*🔸जो लोग सुबह की शुद्ध हवा में प्राणायाम करते हैं उनमें प्राणबल बढ़ने से रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है और इससे कई रोगकारी जीवाणु मर जाते हैं । जो प्राणायाम के समय एवं उसके अलावा भी गहरा श्वास लेते हैं उनके फेफड़ों के निष्क्रिय पड़े वायुकोशों को प्राणवायु मिलने लगती है और वे सक्रिय हो उठते हैं । फलत: शरीर की कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है, जिससे मन प्रसन्न रहता है ।*
*🔸 अगर गौ-गोबर के कंडों या अंगारों पर एक चम्मच अर्थात ८-१० मि.ली. घी की बुँदे डालकर धूप करते हैं तो एक टन शक्तिशाली वायु बनती है । ऐसे वातावरण में अगर प्राणायाम करें तो कितना फायदा उठाया जा सकता है इसका वर्णन नहीं हो सकता । वायु जितनी बलवान होगी, उतना बुद्धि, मन, स्वास्थ्य बलवान होंगे ।*
*🔸नींद में खर्राटे आयें तो सावधान !🔸*
*🔸४० प्रतिशत लोगों को खर्राटे थकान के कारण आते हैं और ६० प्रतिशत लोगों को जो खर्राटे आते हैं वे संकेत देते हैं कि शरीर में रोग जमा हो रहा है । इसका जल्दी इलाज करो, नहीं तो ह्रदयघात (heart attack), उच्च रक्तचाप ( hypertension), निम्न रक्तचाप (low B.P.) की समस्या पैदा हो सकती है । किसी भी थोड़ी-सी बीमारी में ज्यादा धक्का लग सकता है ।*
*🔸खर्राटे आते हैं तो उनको नियंत्रित करने का उपाय बताता हूँ । ५ ग्राम गुड़, १० मि.ली. अदरक का रस व संतकृपा चूर्ण मिला के थोड़ा-थोड़ा लो । खर्राटे बंद हो जायेंगे, कफ और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित हो जायेगा । २१ दिन करो, फिर ५-१० दिन छोड़ो, फिर करो । नाड़ियाँ साफ हो जायेगी । केला, फलों का रस, मिठाई – इनका सेवन नहीं करना ।*
🕉️🔥💥🌲🌹 *हिंदू पंचांग* 🌹🌲💥🔥🕉️
_*सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…*_
*लग्न – धनु* *नक्षत्र – मूल*
01. _*सूर्य*_ , धनु *मूल*
02. _*चंद्र*_ , कुंभ *घनिष्ठा*
03. _*मंगल*_ , वृषभ *रोहिणी*
04. _*गुरु*_ , मीन *उ भाद्रपद*
05. _*बुध*_ , धनु *उ आषाढ़*
06. _*शनि*_ , मकर *धनिष्ठा*
07. _*राहु*_ , मेष *भरणी*
08. _*केतु*_ , तुला *स्वाति*
09. _*शुक्र*_ , धनु *उ आषाढ़*
10. _*अरुण*_ , मेष *भरणी*
11. _*वरुण*_ , कुम्भ *पू भाद्रपद*
12. _*यम*_ , मकर *उ आषाढ़*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 _*दिसम्बर 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स*_ 🕉️🌹
*29 दिसंबर (मंगलवार)* सिखों के दसवें *गुरु गोविंद सिंह जी* हैं। इनका जन्म पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को 1666 ईं. में हुआ था। इसी दिन से गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व मनाया जाने लगा। गुरु गोविंद सिंह एक विलक्षण क्रांतिकारी संत थे। मानव समाज का उत्थान और राष्ट्र के नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए इन्होंने कई त्याग और बलिदान दिए हैं। सिख धर्म के अलावा गुरु गोविंद सिंह दूसरे धर्म के लोगों के लिए भी प्रेरणा के स्त्रोत हैं। इन्होंने ही खालसा पंथ की स्थापना की थी…..*अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 _*पंचक, दिसम्बर 2022*_ 🌹🕉️
*पंचक आरम्भ*
दिसम्बर 27, 2022, मंगलवार को 03:31 बजे
*पंचक अंत*
दिसम्बर 31, 2022, शनिवार को 11:47 बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 _*गण्ड मूल तिथियाँ, दिसम्बर 2022*_ 🌹🕉️
*गण्ड मूल आरम्भ*
दिसम्बर 30, 2022, शुक्रवार को 11:24 बजे
*गण्ड मूल अन्त*
जनवरी 1, 2023, रविवार को 12:48 बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 _*भद्रा तिथियाँ , दिसम्बर 2022*_ 🌹🕉️
*भद्रा आरम्भ*
दिसम्बर 26, 2022, सोमवार को 15:11 बजे
*भद्रा अंत*
दिसम्बर 27, 2022, मंगलवार को 01:37 बजे
*भद्रा आरम्भ*
दिसम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार को 19:17 बजे
*भद्रा अंत*
दिसम्बर 30, 2022, शुक्रवार को 06:49 बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 *अमृत सिद्धि योग, दिसम्बर 2022* 🌹🕉️
*दिसम्बर 30, 2022, शुक्रवार*
11:24 से 07:12, दिसम्बर 31
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 _*सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन*_ 🕉️🌹
*दिसम्बर 30, 2022, शुक्रवार*
11:24 से 07:12, दिसम्बर 31
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ _*त्रिपुष्कर योग के दिन*_ 🕉️🌹
*दिसम्बर 24, 2022, शनिवार*
22:15 से 07:10, दिसम्बर 25
*दिसम्बर 25, 2022, रविवार*
07:10 से 08:24
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ _*रवि योग के दिन*_ 🕉️🌹
*दिसम्बर 27, 2022, मंगलवार*
14:27 से 07:11, दिसम्बर 28
*दिसम्बर 28, 2022, बुधवार*
07:11 से 12:46
*दिसम्बर 31, 2022, शनिवार*
11:47 से 07:13, जनवरी 01
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ _*रवि पुष्य योग के दिन*_ 🕉️🌹
*दिसम्बर 11, 2022, रविवार*
20:36 से 07:03, दिसम्बर 12
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💥 _*आज दिनांक 27 दिसम्बर, 2022 का पवित्र राशिफल….*_ 💥
*मेष* 🔥
आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा. मानसिक तनाव बढ़ेगा और आपको कमजोरी महसूस हो सकती है इसलिए बीमार पड़ने की संभावना रहेगी, थोड़ा ध्यान रखें. अपने खानपान पर विशेष रूप से ध्यान दें. इनकम बढ़ने से मन हर्षित होगा. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी आपको सहयोग करेगा और उनके द्वारा आपको कोई ऐसी सलाह मिलेगी जो आपके बहुत काम आएगी. प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन सामान्य रहेगा. कुछ लोग लंबी यात्रा पर जाने का विचार कर सकते हैं. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे और आप अपने काम को सही समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे, जिससे आपको तारीफ मिलेगी.
दांपत्य जीवन में आज का दिन बढ़िया रहने वाला है और स्वास्थ्य भी मजबूत होगा.यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज उन्हें अपने दिल की बात बता देना अच्छा होगा.
*वृष* 🔥
आपका दिन शानदार रहेगा. बच्चों के साथ पार्क में घूमने जायेंगे, जहां आपको अच्छा महसूस होगा. परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. इसके अलावा ऑफिस में सहयोगी आपके काम से काफी प्रभावित होंगे. कुछ लोग आपसे काम सीखने की चाह रखेंगे. आप पर धन की वर्षा होने वाली है. आपको अपने सभी काम में सफलता मिलेगी. आपके अंदर भरपूर एनर्जी रहेगी. घर में आपको सबका साथ मिलेगा. संतान पक्ष की किसी सफलता से आप बहुत खुश रहेंगे. आपकी सभी समस्याओं का निवारण होगा.
दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और जीवन साथी आपसे खुश रहेगा. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आपको अपने प्रिय के दिल के करीब आने की कोशिश करनी होगी इसके लिए उनसे खूब बातचीत करें.
*मिथुन* 🔥
आज नए कार्यो की शुरुआत कर सकते है, जिसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. आर्थिक स्थिति सामान्य से बेहतर रहेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से आप किसी मौसमी बीमारी से परेशान हो सकते हैं. मिश्रित परिणाम आने की उम्मीद है. जो लोग आज साथी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं वो कर सकते है. आपको एक नए घर का स्वामित्व मिल सकता है .आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे.
प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. आपके प्रिय से आपकी अनबन हो सकती है. शादीशुदा लोग अपने दांपत्य जीवन में व्यस्त रहेंगे.
*कर्क* 🔥
आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आज आप खूब जमकर मेहनत करेंगे जिससे आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे. आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. परिवार का सुख मिलेगा. दांपत्य जीवन में कुछ तनाव रह सकता है जिसे आपको जीवनसाथी से बात करके दूर करने का प्रयास करना चाहिए. प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी पेशा लोगों को नौकरी बदलने के अवसर प्राप्त होंगे. आपको नौकरी बदलने का मौका मिल सकता है. बिजनेस के लिए दिनमान अच्छा रहेगा.
दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन बढ़िया रहेगा लेकिन जीवन साथी का व्यवहार आप को चिंतित कर सकता है. जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए दिन सामान्य बीतेगा.
*सिंह* 🔥
आपका दिन फायदेमंद रहेगा. धन लाभ के नये रास्ते खुले नजर आएंगे. ऑफिस में कोई ऐसा काम आपको मिल सकता है, जिसके लिए आप बहुत दिनों से उत्सुक थे. इस राशि के विवाहितों के लिए दिन यादगार रहने वाला है. आप फ्यूचर प्लानिंग कर सकते हैं. पार्टनर के साथ किसी छोटी-मोटी ट्रिप पर भी जा सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. किसी काम के सिलसिले में यात्रा हो सकती है. दोस्तों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे.
दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन सामान्य है और जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उन्हें आज अपने प्रिय को खुश करने का मौका मिलेगा.
*कन्या* 🔥
आज कार्यक्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहेगी. प्रगति के रास्ते भी खुलेंगे. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. अनावश्यक खर्चों के प्रति आपको थोड़ा सा ध्यान देना जरूरी साबित होने वाला है. क्रोध के प्रति आपको थोड़ा सा नियंत्रण बना कर रखना पड़ सकता है. जिसके कारण इन लोगों के परिवारों में आज खुशियों भरा माहौल बना रहेगा. अवांछित चीजों की खरीदारी पर अतिरिक्त धन बर्बाद न करें.
प्रेम जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा और जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें आज अपने जीवनसाथी से दिल में चली आ रही परेशानियां जाहिर करेंगे जिससे हल्का पन महसूस होगा और उनके प्रति प्रेम बढ़ेगा.
*तुला* 🔥
आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा. आपके कामों में विलंब हो सकता है जिससे आपको कुछ परेशानियां होंगी. आपके अपने आप को दुख दे सकते हैं लेकिन जीवन में चुनौतियां आती हैं, उनसे घबराने की जरूरत नहीं है. अपने काम पर ध्यान दें और उसे बढ़िया करने का प्रयास करें. आज किसी छोटी मोटी यात्रा पर जा सकते हैं जो आपके काम के सिलसिले में ही होगी और आपको नई उम्मीद दिखाएगी. परिवार के बड़ों का आपको आशीर्वाद मिलेगा और आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा.
जो लोग शादीशुदा हैं, उनको दांपत्य जीवन का पूरा सुख मिलेगा और आपकी संतान से संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है.
*वृश्चिक* 🔥
आपका दिन उत्तम रहेगा. कोई ऐसा काम आपके पास आएगा, जिससे आपको धन लाभ हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपके रूके हुए काम मन-मुताबिक पूरे हो सकते हैं. कुछ लोग आपसे दोस्ती के लिए हाथ आगे बढ़ा सकते हैं. जीवनसाथी आपकी कोई इच्छा पूरी कर सकते हैं. आपके आसपास के कुछ लोग आपसे मदद मांग सकते हैं. घर-परिवार का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
प्रेम जीवन के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है और जो लोग शादीशुदा हैं, उनका दांपत्य जीवन सामान्य तौर पर व्यतीत होगा लेकिन जीवन साथी के बीमार पड़ने के संकेत मिलते हैं, इसलिए उनका ध्यान रखें.
*धनु* 🔥
लंबे समय बाद शारीरिक और मानसिक शांति का अनुभव होगा. परेशानियों का खात्मा होता आपको देखने को मिल सकता है. पारिवारिक सहयोग आपको प्राप्त होने वाला है. प्रसन्नता का स्तर बेहतर बना रह सकता है. आपको प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप पहले से अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे. आर्थिक मोर्चे से भी दिन अच्छा है. आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा.
दांपत्य जीवन में कुछ तनाव रह सकता है जिसे आपको जीवनसाथी से बात करके दूर करने का प्रयास करना चाहिए. प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
*मकर* 🔥
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. जीवनसाथी से किसी यात्रा पर जाने का विचार करेंगे. यह यात्रा आपके लिए भविष्य के मार्ग खोलेगी. आज भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा जिससे काम बनेंगे और किसी बड़े व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा, जिसकी मदद से आप को अच्छे लाभ होंगे. इनकम भी बढ़ेगी और आप हर्षित होंगे. खर्चे भी थोड़े बढ़ सकते हैं. उन पर ध्यान दें. खानपान पर ध्यान दें. परिवार का माहौल बढ़िया रहेगा.
दांपत्य जीवन के लिए दिन ठीक-ठाक है. अपने ससुराल के लोगों से मिलेंगे और उनकी कुशल क्षेम पूछेंगे. प्रेम जीवन के लिहाज से दिन थोड़ी सतर्कता बरतने की ओर इशारा कर रहा है क्योंकि आपके प्रिय से किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है.
*कुंभ* 🔥
आपका दिन फेवरेबल रहेगा. कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण फैसला लेने से आपको फायदा होगा. किसी अनुभवी की मदद से आपको धन लाभ की प्राप्ति होगी. पहले किए गये कामों से आपको लाभ होगा. साथ ही आपको संतान सुख की प्राप्ति भी होगी. दिन आपके फेवर में होने के कारण आप खुश रहेंगे. छात्रों को आज के दिन पढांई पर जयादा धयान देने की जरूरत है. वह पढ़ा हुआ भूल सकते हैं या फिर ध्यान भटक सकता है.
प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है. अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं घूमने जा सकते हैं. शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा.
*मीन* 🔥
आज सेहत के प्रति आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. किसी पुराने या आपसे अधिक अनुभवी व्यक्ति की सलाह मांगने के लिए यह एक अच्छा दिन है. आपको इसका पछतावा नहीं होगा. अगर आप व्यापारी हैं तो आज कारोबार में बदलाव होने के योग हैं. सामाजिक कार्य कुछ सही समय पर होते हुए देखने को मिल सकते हैं. कुछ बड़ी परिस्थितियों को समझना आपके लिए बेहतर साबित होने वाला है. खाली समय में की जाने वाली गतिविधियों के लिए समय निकालें.
दांपत्य जीवन में जीवनसाथी आपको सहयोग करेगा और उनके द्वारा आपको कोई ऐसी सलाह मिलेगी जो आपके बहुत काम आएगी. प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन सामान्य रहेगा.
_*विशेष* :- *कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।*_
_*नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….*_
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹