*लोकेशन। गरौठा झांसी*
*ब्यूरो चीफ-राजीव परमार*
*रतन ज्योति नेत्रालय झांसी द्वारा लगाया गया निशुल्क नेत्र शिविर*
गरौठा बजरंग धर्मशाला में आज रतन ज्योति नेत्रालय झांसी के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया । नेत्र शिविर के संयोजक सुशील विश्वकर्मा ने बताया की 192 मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया। जिसमें 82 महिलाएं कार 110 पुरुष शामिल हुए। इस मौके पर कैम्प मैनेजर – अतुल विश्वकर्मा,डा. दीपक गुप्ता, डा. आसिफ खान, हरीश वर्मा।लल्ला यादव पसौरा, रामपाल खरे, हरिशंकर खरे, अजय सोनी, सुधीर मोदी,करन यादव, संजय रिछारिया, मिलन परिहार, रज्जन गिरी,आनंद बाल्मीकि, सुरेश नगरिया,हरिहर यादव, जीतू गुप्ता, दीपू पटेल, भूपेंद्र पटेल, आदि।संयोजक – सुशील कुमार विश्वकर्मा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी साथियों एवं नगर वासियों को धन्यवाद दिया।।