13 मार्च 2022अदरक की बोरी में छिपा कर गांजे की हो रही थी तस्करी
एसटीएफ और रौनाही पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दबोचे गए दो तस्कर डीसीएम से बरामद हुआ 210 किलोग्राम गांजा
अदरक की बोरी में छिपा कर गांजे की हो रही थी तस्करी
सोहावल(अयोध्या): यूपी एसटीएफ ने गांजा तस्करी का राजफाश किया है। अयोध्या के रास्ते गोंडा भेजी जा रही गांजे की खेप को बरामद कर एसटीएफ ने रौनाही पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। तस्करी में शामिल दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनके चार साथी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ में पुलिस को गांजा तस्करों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जिसके आधार पर छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। यह जानकारी एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर रौनाही थाना परिसर में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि अदरक की बोरियों में भर कर गांजा ओडिशा से गोंडा भेजा जा रहा। बरामद गांजे की मात्रा 210 किलोग्राम है, जिसकी कीमत 23 लाख रुपये है। पकड़े गए लोगों में आजमगढ़ जिले के गोधना पवई निवासी रोहित और कौशल शामिल हैं। इनके साथ रहे गोंडा के निवासी अकरम, सरफराज, मेराज व भागवत वर्मा फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि शनिवार को गांजा तस्करी की सूचना पर एसटीएफ लखनऊ यूनिट की टीम एवं रौनाही पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अरकुना के पास एक डीसीएम को रोककर उसकी तलाशी ली। पुलिस कार्रवाई को देख डीसीएम से उतर कर चार लोग भाग निकले, जबकि रोहित और कौशल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह अक्सर ओडिशा से गांजा तस्करी कर यूपी लाते हैं। आरोपितों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में एसटीएफ की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। दिनांक 13 मार्च 2022 को जो लोग भागे थे चार लोग उनको एसटीएफ और पुलिस अभी तक पकड़ नहीं सकी है लेकिन ऊन लोगो के पीछे भारत 1 न्यूज की टीम पिछले 6 महीने से लगी थी आज के 15 दिन पहले ए चार लोग फैजाबाद रोड पर स्थित एक जमीन जो दुसरे की थी उस जमीन को चारो लोग ने मिल कर फर्जी तरीके से आईडी कार्ड और सारे पेपर बना कर दूसरे की जमीन 17 लाख 50 हजार रुपए की बिक्री कर के फरार हो गए है न जाने कितनी जमीन फर्जी तरीका से बेच चुके हैं और ए सारे निवासी गोंडा के ही है सरफराज मेराज अकरम हाजी अंडा वाले और भागवत वर्मा सब लोग गोंडा के ही हैं इनका और इनका बहुत बड़ा गिरोह सक्रिय रहता है यह लोग फ्रॉड जमीन गांजा की तस्करी और बहुत सारे कारनामे करते हैं और इस जमीन को भेजने में 6 लोग और शामिल थे पता नहीं क्यों प्रशासन इन लोगों के ऊपर कार्रवाई करने में नाकाम है अब देखना यह है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन लोगों के साथ क्या करती है जबकि उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की नजरों से कोई भी भूमाफिया और भी सभी प्रकार के अपराधी बच नहीं पा रहे हैं अब देखना यह है कि यह लोग अभी कब तक बचते हैं योगी सरकार से आज खबर लिखने तक 15,10,2022 तक लोग प्रशासन की पकड़ से दूर है। । ।
गोंडा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण पांडे