पूर्णाहूति के साथ नवदुर्गा महोत्सव का हुआ समापन
शिवम ठाकुर की खास रिपोर्ट
गरौठा ककरवई
कसवा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मनाये जा रहे नवदुर्गा महोत्सव का मंगलवार को हवन पूजन व पूर्णाहूति के साथ समापन हो गया।गरौठा के ग्राम कचीर में भी मनाये जा रहे नवदुर्गा महोत्सव का मंगलवार को हवन व पूर्णाहुति के साथ समापन हों गया।शारदीय नवदुर्गा महोत्सव के अंतिम दिवस मंगलवार को ग्राम के बड़ी माता मंदिर व अनुसुइयाँ माता मंदिर पर मां सिद्धदात्री की भव्य झांकी सजाई गई। मातारानी के अंतिम दिवस की आरती में बड़ी संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए। नवदुर्गा महोत्सव के अंतिम दिवस मंदिर प्रांगण में हवन पूजन व पूर्णाहुति के साथ नवदुर्गा महोत्सव का समापन हो गया।बता दे की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कचीर में नवदुर्गा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। नवदुर्गा कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन माता रानी की भव्य झांकी सजाकर आरती की गई। प्रतिदिन की आरती में बड़ी संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए। नौ दिनों तक चले नवदुर्गा महोत्सव के दौरान सम्पूर्ण ग्राम में भक्तिमय वातावरण बना रहा। इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी माता मंदिर पर पंडित ओमप्रकाश शर्मा एवं अनुसुइयाँ माता मंदिर पर पंडित दुर्गेश गौतम द्वारा नौ दिनों तक विधि विधान सभी धार्मिक कार्यो का संपादन किया गया। प्रतिदिन संध्याकालीन आरती में हजारों की संख्या में देवी मां के भक्त माता रानी की आरती में सम्मिलित हुए।आज आरती के पश्चात मंदिर प्रांगण में बच्चियों द्वारा ‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं’ नामक सांस्कृतिक नाटक का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया।जिसे देखकर सभी ने बाहवाही करते हुए बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।इसके बाद वच्चियों द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।राम राजा सरकार कमेटी द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में मन्दिर कमेटी के सदस्यों सहित सभी ग्रामवासियों का सहयोग रहा। सफल आयोजन के लिए कमेटी सदस्यों ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।