फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए पुलिस का करेगी सहयोग
आज दिनांक 04/10/22 को केमिस्ट & ड्रगिस्ट एसोसिएशन स्वार एवं मसवासी के पदाधिकारियों ने पुलिस
क्षेत्र अधिकारी स्वार श्री रवि खोकर से
मुलाकात की और नशे की रोकथाम किस प्रकार हो इस बात को लेकर पुलिस क्षेत्रअधिकारी श्री रवि खोकर को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है शिष्टमण्डल मैं स्वार केमिस्ट & ड्रगिस्ट एससोसिशन के अध्यक्ष श्री वाकर अली,मसवासी केमिस्ट एससोसिशन के अध्यक्ष डॉ महेश मौर्या ,
मोहम्मद तारिक़ (महामन्त्री),
जेनुल बशर ‘बब्लू’ (कोषाध्यक्ष)
मोहम्मद खालिद (सचिव)
मनोज कुमार अध्यक्ष व्यापार मंडल (बिज़ारखाता)।
उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ मतीन खान की रिपोर्ट
8057631870