रामपुर स्वार में स्टूडेन्ट लीडरशिप सेमिनार का हुआ आयोजन
स्वार के माडर्न पब्लिक स्कूल अगलगा में आज स्टूडेन्ट लीडरशिप सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डा . कैलाश चन्द्र दिवाकर , डॉ . कपिल देव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । अतिथियों का पुष्प वर्षा व फूल मालाओं से स्वागत किया गया । डॉ . कपिल देव ने कहा कि कोई भी बच्चा अपने जीवन में इस बात का एहसास न करे कि वह छोटा या निर्धन परिवार में पैदा हुआ है । उन्होने जोर देकर कहा बच्चों को अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए , जितने भी महान पुरूष इस दुनिया में हुए है सबने शिक्षा ग्रहण की है चाहे वह वैज्ञानिक हों या और , डॉ . कैलाश चन्द्र जी ने कहा आज छात्रों को सभी तरह की सुविधाएं घरों व विद्यालयों में उपलब्ध है अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि स्कूल समय में स्कूल जाकर साफ सफाई भी स्वयं किया करते थे छात्रों को आवाहन करते हुए कहा आपका चरित्र ही आपकी पहचान है अपने कार्य की एक रूप रेखा तैयार कर मन लगाकर करना चाहिए आपको सफलता अवश्य ही मिलेगी । अन्त में प्रबन्धक याकूब खां ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया । संचालन प्रधानाध्यापक कु . रेखा सैनी ने किया , इस अवसर पर अहमद खां , अफजाल पाशा , दीपा रानी , पूजा रानी , कुसुम , नर्गिस , निशा , शाहिन अंसारी , गुलफ्शा आदि उपस्थित रहे ।
मतीन खान की रिपोर्ट
8057631870