*भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में अंतर गौमाता फिर रहे दर दर भटकती, प्रदीप जैन आदित्य*
*रिपोर्ट हजरत मंसूरी*
गुरसराय झांसी -मोदी कहते चीता युग आ गया योगी की गायें मारी मारी फिर रही उक्त उद्गार पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने व्यक्त किये उन्होंने कहा मोदी जी को किसानों की समस्या दिखाई नहीं देती बेरोजगार नौजवानों के भविष्य की चिंता उन्हें समझ नहीं आ रही है और वह कहते हैं चीता युग आ गया है विदेश से चीता लाने में जनता का कितना खर्च हुआ साथ ही चीतों को अपना मेहमान बताने बाले मोदी से पूछो कि इन मेहमानों की अगवानी में कितने करोड़ के विज्ञापन लगवाए इसके अलावा उन चीजों के ग्रास के लिए बेहद खूबसूरत हिरणों को उनके जबड़ो तक भेजने में कोई विचार नहीं किया इधर प्रदेश में योगी जी बड़ी-बड़ी बड़ी बातें कहते हैं हमने गौशालायें बनवाई फिर गौमाता सड़कों पर क्यों मारी – मारी घूम रही है आए दिन हाईवे पर मृत गाय देखने को मिल रही हैं जो वाहनों के दुर्घटना का कारण बन रही हैं कहां है वह गौशालायें आगे उन्होंने कहा कि भाजपा शासन के पहले हमने कभी इतनी तादाद में गायों को इस तरह सड़कों पर विचरण करते नहीं देखा महंगाई बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं ने क्यों दिखाई नहीं दे रही सरकार का विरोध करने वाले लोगों पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं इस तरह की तानाशाही लोकतंत्र को कमजोर करती है इस दौरान राजेंद्र सिंह यादव पीसीसी मनीराम कुशवाहा प्रदेश सचिव राम भरोसे पेंटर पूर्व जिला महासचिव चंद्र प्रकाश चौरसिया जिला महामंत्री राजेंद्र सिंह बुंदेला जिला महासचिव हजरत खान जिला सचिव वीरेंद्र सिंह यादव वीरू ब्लॉक अध्यक्ष बामौर प्रताप सिंह सेंगर एरच जुम्मन कुरेशी नगर अध्यक्ष एरच इकबाल खान नगर अध्यक्ष रईसुद्दीन प्रिंस कटियार सचिन श्रीवास नृपेंद्र तिवारी विवेक ठाकुर आदि उपस्थित रहे