बिलासपुर में नेशनल लेवल इंस्पायर अवार्ड प्राप्त करने पर रवि टण्डन जी ने किया सम्मानित
आज बिलासपुर में समाजसेवी व नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्री रवि टण्डन जी ने नेशनल लेवल मानक अवार्ड प्राप्त करने पर नगर के आलोक सक्सेना जी के पुत्र हर्ष सक्सेना से मुलाकात की व उन को सम्मानित किया समाजसेवी श्री रवि टण्डन जी ने उन को व उन के घर वालो को बधाई दी व इसी प्रकार से परिवार व अपने नगर व देश का नाम रोशन करने की सराहना की उन्होंने कहा लड़के ने जापान जाने वाले 60 लड़को में अपना नाम लाकर अलग ही कार्य किया है नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्री टण्डन जी ने मिठाई खिला कर खुशी का इज़हार किया
मतीन खान व उस्मान रज़ा की रिपोर्ट