पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय पैरोकार/कोर्ट मोहर्रिर के साथ गोष्ठी कर प्रभावी पैरवी करने के दिए आवश्यक निर्देश-
आज दिनांक 01.02.2022 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त न्यायालय पैरोकार/कोर्ट मोहर्रिर के साथ गोष्ठी की। जिसमे पुलिस अधीक्षक ने सभी पैरोकार/कोर्ट मोहर्रिर से गैगेस्टर, माफिया, महिला संबंधी, पॉक्सो एक्ट के अपराधों एवं विशेषकर जनपद स्तर पर उच्चाधिकरियो द्वारा लगातार मॉनिटरिंग हेतु चिन्हित किए गए जघन्य अपराधों से संबंधित अभियोगो की न्यायालय में प्रभावी पैरवी करने एवं उनसे संबंधित साक्षियों की समय से गवाही कराने जिससे समय रहते अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा कराई जा सके, के निर्देश दिए। साथ ही मुकदमों से संबंधित केस डायरी, आरोप पत्र/अंतिम रिपोर्ट मा0 न्यायालय में समय से दाखिल कराने, मुकदमों से संबंधित समस्त गवाहानों के बयान अंकित कराने, पैरोल पर छूटे अपराधियों की डिटेल प्राप्त कर संबंधित को अवगत कराने व समय से सम्मन/वारण्ट तामिला कराने आदि के निर्देश दिए। साथ ही मा0न्यायालय अपर सेशन जज-7 गोण्डा में नियुक्त कोर्ट मुहर्रिर म0आरक्षी मन्दाकिनी मौर्या को बेहतर कार्य के लिए ₹500/- का नकद पुरस्कार भी दिया।
गोष्ठी में प्रतिसार निरीक्षक लाईन, वाचक पुलिस अधीक्षक व मानीटरिंग सेल के प्रभारी भी उपस्थित रहे।
भारत 1न्यूज गोंडा शिव शरण