पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर उनके कार्यो की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश –
आज दिनांक 31.01.2022 को पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों/कर्मचारियों के साथ मीटिंग हाल में उनके कार्यों की समीक्षा बैठक की। जिसमें सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने क्रमशः प्रत्येक शाखा में नियुक्त शाखा प्रभारी/कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्याे के बारे में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर व समस्त शाखा कार्यालयों के रजिस्टरों का अवलोकन किया तथा भविष्य में प्रत्येक अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यों एवं दायित्वों का निष्पादन पूर्ण जिम्मेदारी से करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने माह जनवरी में प्राप्त आईजीआरएस/जनशिकायती प्रार्थना पत्रों से संबंधित रजिस्टरों का अवलोकन किया तथा समस्त पेंडिंग प्रार्थना पत्रो का समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए जाने हेतु प्रभारी जनशिकायत/आईजीआरएस को निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान कार्यालय में नियुक्त पुलिसकर्मियों की अवकाश, वेतन संबंधी व अन्य व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी की तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त अधिकारी/कर्मचारी को अनिवार्य रुप से मास्क पहनने, समय-समय पर सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ-साथ स्वयं को कोविड-19 से बचाव करते हुए पूरे मनोयोग, ईमानदारी से अपने कर्तव्यों के निर्वाहन हेतु तथा शेष बचे अधि0/कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगवाने हेतु निर्देशित किया तथा सभी अधि0/कर्मचारियों को अपने मताधिकार हेतु पोस्टल बैलेट फार्म भरने व नामाकंन में लगे सभी अधि0/कर्मचारियों को अच्छी वर्दी धारण करने हेतु भी निर्देशित किया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों व मीडिया सेल के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की व अच्छे कार्य एवं अभिलेखों का रख रखाव सही रखे जाने पर विशेष जॉच प्रकोष्ठ के हे0का0 राम भरोसे प्रसाद व अच्छी वर्दी धारण करने वाले आंकिक शाखा के आरक्षी विवेक कुमार गौतम को 500-500 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया।
इस गोष्ठी में पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त स्टोनो पु0अ0, पीआरओ पु0अ0, प्रधान लिपिक आदि मौजूद रहे।
शिव शरण भारत 1न्यूज गोंडा