15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रायसानिया बाबा शिक्षा सेवा फाऊंडेशन के माध्यम से चिरगांव एवं बड़ेगाँव ब्लॉक के मियापुर बझेरा रमैयापुरा पचार बावरी बिठरी छिरोना निवी बराटा पहाड़ी जैसे अनेक गाँव मै सभी व्यक्तियों एवं बच्चों को देश और समाज के प्रति वफादारी ईमानदारी एवं देश प्रेम रखने के लिए जागरूक किया एवं कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताये संस्था ने गांव समाज के लोगों को विश्वास दिलाया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा उन योजनाओ का लाभ उन्हे संस्था दिलायेगी एवं संस्था द्वारा गांव गांव शहर शहर में सस्ती शिक्षा संस्कार एवं शिक्षा का अच्छा माहौल बनाने के लिए संस्था निरंतर प्रयास कर रही रायसानिया बाबा शिक्षा संस्था का कहना है की पैसे की बजह से किसी भी गरीब एवं माध्यम वर्ग के परिवार के बच्चो की शिक्षा संस्था नही रुकने देगी आप सभी ग्रामवासियों से निवेदन है कि आप सब टीम रायसानिया बाबा शिक्षा सेवा फाउंडेशन का सहयोग करें जिससे संस्था समाज कल्याण एवं शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी क्रांति ला सके जिससे भारत सरकार की शत प्रतिशत साक्षरता के सपने को पूरा कर सकें जय हिंद जय भारत 🇮🇳इस भिन्न भिन्न कार्यक्रम मै संस्था के सभी सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे
टीम रायसानिया बाबा शिक्षा सेवा फाउंडेशन