*बाराबंकी*
*अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक द्वारा झोलाछाप डॉक्टरोंकी क्लिनिक पर की गई छापेमारी क्षेत्र में मचा हड़कंप*
*बाराबंकी से ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज अधीक्षक डॉ महमूद खान ने झोलाछाप डॉक्टरों की क्लिनिक पर पर छापेमारी चलाया गया सघन जांच अभियान जिसमे कुछ झोलाछाप डॉक्टरों को पता चलते ही अपनी क्लिनिक बंद करके भाग निकले। डॉ महमूद खान तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एन वर्मा के द्वारा आज त्रिवेदीगंज क्षेत्र के कई हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सभी हॉस्पिटल संचालकों को नोटिस जारी की गई तथा संचालकों को नोटिस देकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी के ऑफिस में डॉक्यूमेंट दिखाने के लिए बुलाया गया जिससे कि सही तरीके से जांच की जा सके वही कृष्णा मेडिकल सेंटर एवं अंश पाली क्लीनिक को भी नोटिस दी गई इस विषय पर जब डॉक्टर महमूद खान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दृष्टि नर्सिंग होम के संचालक सूचना पाते ही शटर नीचे की ओर करके भाग निकले यह पूरा मामला विकास खंड क्षेत्र त्रिवेदीगंज के अंतर्गत भिलवल व दहिला मोड़ का है जहां पर सैकड़ों की संख्या में अवैध क्लीनिक संचालित हैं।वही स्वस्थ विभाग की कार्यवाही को देखते हुए झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया तो वहीं कुछ झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद कर फरार हो गए।