लखनऊ
*कबूतरबाजों का अंतरराष्ट्रीय गैंग का नाका पुलिस किया परदा फाश*
*डीसीपी सुमेन बर्मा,एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में बड़ा गैंग दबोचा।*
इंस्पेक्टर नाका मनोज मिश्रा के की कड़ी मेहनत से बड़ा गैंग पकड़ा गया।
*10 लाख रुपया अंतर राष्ट्रीय मुद्रा बरामद*
केरला से आए हुए 4 पीड़ित को माल्टा यूरोपियन देश भेजना का लालच दे कर बनाया शिकार।
माल्टा आइलैंड में ले जाने के बहाने बनाते थे शिकार।
अमेरिका में बैठा मास्टर माइंड चलता था गैंग।
*3150 यूरो ,7650 डॉलर,4 हजार रुपए मोबाइल चाकू,इंटेलिजेंस अफसर का कार्ड बरामद कर 4 लोग गिरफ्तार किया गया।*
अभियुक्त राजस्थान , बंजाब , दिल्ली, अमेरिका से संबंधित है।
पीड़ित केरल के रहने वाले।
सीपी डीके ठाकुर द्वारा पकड़ने वाली टीम को *20000/* की घोषणा की।
रिपोर्ट -दीपराज सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ