*BANDA BIG BREKING NEWS ..*
*बांदा /ब्रेकिंग न्यूज़* खदान में काम करने वाले मजदूर की नदी में डूबने से हुई मौत! खंड नंबर 3 का संचालक नरेंद्र शर्मा से बात करने की कोशिश की तो कहने लगा यह मेरे खंड का आदमी नहीं है लोगों से पता चला पोकलैण्ड मशीन चलाना सीख रहा था मृतक! जहां, अवैध खनन इतना ज्यादा हो चुका है नदी की पानी का अंदाजा नहीं लगता इसी वजह से नदी में डूबने से हुई मौत! खदान के कर्मचारियों के द्वारा भर्ती कराया गया जिला अस्पताल में! जहां डॉक्टर ने देखते ही घोषित कर दिया मृत!, घटना की जानकारी ली जा रही है , वैसे सूत्रों के अनुसार घटना की कुछ परिस्थितियां भिन्न भिन्न है कोई बाइट सामने आती है तो घटना की सही जानकारी प्रकाशित की जाएगी नरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत का रहने वाला बताया जा रहा है मजदूर! घटना मटौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित खदान मरौली खंड संख्या 3 की है।
रिपोर्ट – इकबाल खान