*प्रेस सूचना/ प्रकाशनार्थ*
*बरेली* – आज दिनांक 1-12-2025 सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा आयोजित यूनिटी मार्च यमुना प्रवाह के चार राज्यो के 300 डेलीगेट्स जयपुर से जोधपुर, पाली, अहमदाबाद, वडोदरा होते हुए राष्ट्रीय पदयात्रा निकालते हुए आज केवड़िया पहुँचे
जहाँ उन्होंने स्टैच्यू आफ़ यूनिटी के दर्शन किये
बरेली से गए चारों डेलिगेट्स ने सरदार पटेल जी की विशाल प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किये
ब्रज क्षेत्र से इस यात्रा के संयोजक रुद्र लक्ष्मीकांत अवस्थी ने कहा कि सरदार पटेल जी ने पूरे देश को एक करने का कम किया था उनके कारण ही देश में एकता का उदभव हुआ
उनकी इस विशाल मूर्ति को देखने से ही गर्व की अनुभूति हो रही है
बरेली से अमित उपाध्याय, यशवंत सिंह , अंकुश गुप्ता सहित 300 डेलिगेट्स ने एक साथ स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी के दर्शन किये







