प्रेस सूचना/ प्रकाशनार्थ
*बाबा भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा का आयोजन करेगा आलोक नगर युवा समिति बरेली*
बरेली – कल दिनांक 4-8-2025 को भव्य शिव का आयोजन होने जा रहा है जोकि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आलोक नगर युवा समिति के सौजन्य से दिनांक 4.8.2025 दिन सोमवार प्रात 11:00 बजे शिव मंदिर पार्वती मंदिर निकट अनिल शाहिद गेट इज्जत नगर बरेली से भव्य शिव बारात का आयोजन एवं मनमोहक आकर्षक झाकियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण सम्मिलित होंगे जिसमें महिलाएं पुरुष और बच्चे सम्मिलित होते हैं यह शोभायात्रा शिव पार्वती मंदिर से शुरू होकर डिफेंस कॉलोनी ,आलोक नगर, संत नगर ,न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी से होते हुए समस्त क्षेत्र का भ्रमण करते हुए शिव पार्वती मंदिर पर समापन होगी