आज दिनांक 17अप्रैल 2025 को लखनऊ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में नगर निगम की सहायक कम्पनी लायन इनवयो ने हीरालाल बालिका डिग्री कॉलेज ज़ोन 5
में आई.ई.सी एक्टिविटी के अंतर्गत लखनऊ नगर निगम की सहायक कंपनी लायन इनवायरो लखनऊ के आई.ई.सी हेड प्रवीण कुमार सिंह ने विद्यालय में छात्राओं को कचरे के पृथक्कीकरण के बारे में बताया श्री प्रवीण सिंह ने बताया की हमें कचरे को घर में चार प्रकार से अलग करना चाहिए गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा, जैविक कूड़ा एवं घरेलू हानिकारक कूड़ा और इनको अलग-अलग करके ही लायन एनवायरो लखनऊ, नगर निगम लखनऊ की गाड़ी को दें। साथ ही साथ उन्होंने बताया पॉलिथीन पूर्णतः प्रतिबंधित है और किस प्रकार से पर्यावरण का विनाश कर रही है अतः हमें जागरुक होकर इसके उपयोग को बंद करना चाहिए। कार्यक्रम में हीरालाल बालिका डिग्री कॉलेज के अध्यापकों के साथ-साथ आई.ई.सी टीम के सदस्य रजत सिंह, शालिनी शुक्ला, शाहबाज,प्रीति यादव एवं शशि कला
भी उपस्थित रही।