*News—Assinghment Desk & Web team*
*Place—Sultanpur*
*Date—04-03-25*
*Report—Santosh Pandey*
*Mobile–9415046186,9005491084,8115524255,9140260811*
*Slug—50 हजार के इनामिया अपराधी साहब मिश्रा उर्फ मनोज कुमार को STF नें गिरफ्तार किया!*
*Anchor:–* खबर सुल्तानपुर से हैं जहां उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार के इनामिया अपराधी साहब मिश्रा उर्फ मनोज कुमार को सुल्तानपुर के चांदा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है,लखनऊ पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी और उस पर 50000/-इनाम घोषित था!
*VO-1-* बताते चले की प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एसटीएफ लखनऊ ग्रुप ने चांदा क्षेत्र के बेतीकलां गांव में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया. इस दौरान साहब मिश्रा ने भागने की कोशिश की,लेकिन कड़ी घेरा बंदी के चलते वह सफल नहीं हो सका और एसटीएफ टीम ने उसे धर दबोचा,गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ चांदा थाने में तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जबकि लखनऊ के पारा थानांतर्गत क्षेत्र में एक मामले में वह वांछित था!
*VO-2-* तो वहीँ लखनऊ पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था,लंभुआ क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने बताया कि यह कार्रवाई एसटीएफ के सीओ प्रमेश शुक्ल के नेतृत्व में की गई है,गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है,एसटीएफ की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है,उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और यह ऑपरेशन उसी का हिस्सा है.
*फ़ाइल–फोटो साहब मिश्रा उर्फ मनोज कुमार!*
*सुल्तानपुर से संतोष पांडेय की रिपोर्ट!*