*ब्रेकिंग*
*सुल्तानपुर*
*15/02/25*
*2nd मुख्तार अंसारी का फतवा*
*’भाई का आदेश, जो भी लड़ेगा केस..उसका अंजाम बुरा होगा !’*
*मोस्टवांटेड गैंगस्टर सिराज की ओर से सोशल मीडिया पर धमकी पोस्ट वायरल,फैली सनसनी!*
सुल्तानपुर करीब डेढ़ साल पूर्व सुल्तानपुर शहर में घटित बहुचर्चित आजाद अहमद एडवोकेट हत्याकांड के मोस्ट वांटेड अभियुक्त एक लाख के इनामिया बदमाश सिराज अहमद के किसी खास आदमी की ओर से सोशल मीडिया पर विपक्षी वकील को सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल कर दी गई धमकी से दहशत व्याप्त है और सनसनी फ़ैल गई हैँ,ये धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया के व्हाट्सअप प्लेटफॉर्म के जरिये प्रकाश में आया है।
‘३१३’ नामक व्हाट्सएप ग्रुप में ‘शहदाब अंसारी ३१३’ नाम के व्यक्ति ने मोबाइल नम्बर 7383761033 से ये धमकी भरा पोस्ट वायरल किया है। आज़ाद अहमद मर्डर केस के मोस्टवांटेड अभियुक्त के लग्जरी वाहन काली स्कार्पियो कार का नंबर भी ‘0313’ बताया जा रहा है।
वायरल की गई पोस्ट में लिखा है… ‘जो सिराज के खिलाफ केस लड़ेगा उस अधिवक्ता का भी वही हश्र होगा जो उस अधिवक्ता का हुआ था। भाई का आदेश है’। प्रथमदृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि फरार हत्यारोपी का अपने करीबियों के माध्यम से विपक्ष के अधिवक्ता के लिये यह चेतावनी भरा संदेश है। फिलहाल इस वायरल संदेश ने पुलिस की मुस्तैदी और तंत्र पर तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं। हाईटेक हो चुकी पुलिस डेढ़ वर्षों में सरेशाम हत्या के आरोपी हार्डकोर क्रिमिनल को गिरफ्तार नहीं कर पाई। जबकि उसकी चल अचल संपत्ति को सीज करने की कार्यवाही हो चुकी है।
बता दें कि, शहर की सरहद से सटे कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत भुलकी चौराहे के पास छह अगस्त,23 की शाम युवा अधिवक्ता आजाद अहमद की लेनदेन के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रकरण में मुख्य आरोपी तभी से फरार चल रहा है। जिसपर यूपी पुलिस एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर चुकी है। जबकि तीन अन्य को अरेस्ट कर पुलिस जेल भेज चुकी है। जिसका जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में ट्रायल चल रहा है और 20 फरवरी को पेशी बताई जा रही है।अब देखना है की इसपर पुलिस क्या कार्यवाही करती हैँ!
*1–स्क्रीनशॉट की प्रति!*
*2–सिराज अहमद की फ़ाइल फोटो!*
*सुल्तानपुर से संतोष पाण्डेय की रिपोर्ट!*