*लखनऊ हाईकोर्ट के दो वकीलों की मौत:*
चिनहट में कार तालाब में डूबी, अंदर मिले शव; रस्सी से खींचकर बाहर निकाला।
लखनऊ हाईकोर्ट के दो वकीलों की संधिग्ध हालत में तालाब में डूबकर मौत हो गई। दोनों के शव कार के अंदर मिले हैं।
शनिवार सुबह आसपास के लोगों ने कार को तालाब में डूबे देखा तो कार तालाब में उल्टी पड़ी थी। चारों पहिए ऊपर थे।
इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तालाब के अंदर उतरी।देखा तो दोनों शव कार के अंदर थे।
टीम ने जैसे -तैसे दरवाजा खोलकर शवों को बाहर निकाला। इसके बाद रस्सी से खींचकर वेन्यू कार को किनारे लाए।
मामला चिनहट थाने के नौबस्ता कला गांव का है।
फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कर की जांच की इसके बाद पुलिस ने कर को सील कर दिया।
वकीलों की पहचान खरगापुर निवासी स्टैंडिंग हाउंसिल कुलदीप अवस्थी (40 और विकास नगर निवासी शशांक सिंह 37) के रूप में हुई है।
कार कुलदीप की है। भाई मनीष का कहना है।कि रात 8 बजे वह दावत में जाने की बात कहकर घर से निकले थे।
देर रात तक जब घर नहीं पहुंचे तो कई बार फोन किए। फोन नहीं उठा। सुबह घटना की जानकारी हुई।