*लोकेशन – प्रयागराज*
*रिपोर्टर – अंसारुल अंसारी*
*बसंत पंचमी पर 3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु करेंगे संगम स्नान, मेले का नियम तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई*
मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद शासन के निर्देश पर मेला में तैनात किए गए वरिष्ठ आइएएस अधिकारी उप्र पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल की अध्यक्षता में पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा पुलिस अधिकारियों की संयुक्त समन्वय अभ्यास भी हुआ।
जिन मार्गों में भीड़ अत्यधिक होने की संभावना है अथवा पूर्व स्नान पर्वों में अत्यधिक थी, उनमें आंकलन कर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कराएं। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं से सद्व्यवहार करने की अपेक्षा की गई है।
अतः इस पर विशेष ध्यान दें। यदि कोई व्यवस्था बिगाड़ते हुए पकड़ा जाता है तो उसके साथ सख्ती से कार्रवाई भी करें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं तैनात पुलिस अधिकारी अपने सेक्टरों में जहां भी साइनेज की संख्या में कमी महसूस करते हैं अथवा उनको और सुव्यवस्थित बनाना चाहते थे उसका आंकलन कर तत्काल लगवा लें।
सभी घाटों पर कराएं स्नान
अधिकारियों ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं को सभी घाटों में स्नान करने के लिए प्रेरित करें, जिससे कि किसी एक घाट पर अत्यधिक दबाव न हो सके। इस संयुक्त अभ्यास से पूर्व मेला क्षेत्र में सैनिटेशन व्यवस्था एवं वहां लगाए गए टॉयलेट्स की साफ सफाई को और बेहतर बनाने से संबंधित बैठक भी की गई थी। आपको बता दें कि बसंत पंचमी पर तीन करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे।
इसमें संबंधित अधिकारियों को सभी स्थानों पर पूर्णतः सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। संयुक्त अभ्यास के दौरान एडीजी जोन भानु भास्कर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, आइजी रेंज प्रेम गौतम, राहत आयुक्त भानु गोस्वामी, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, एमडी यूपीएसआरटीसी मासूम अली सर्वर भी उपस्थित रहे।
*रिपोर्टर – अंसारुल अंसारी*
*प्रयागराज से*