*हथौड़े से कूच कर युवती की हत्या…*
चचेरे भाई ने दिया घटना को अंजाम…
उन्नाव/सर्वेश खान
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंपापुरवा मार्ग निवासी पैराशूटकर्मी चाचा शिवशंकर अपनी भतीजी अंजू (22) को अजगैन कोतवाली क्षेत्र के रामबक्स खेड़ा निवासी अपने भाई गंगाप्रसाद के यहाँ से 15 दिन पहले अपने घर लें गये थे।
खिचड़ी पर उनकी पत्नी मायके गई हुई थी, शिवशंकर के ड्यूटी जाने के बाद उनका बेटा शिवम उर्फ गोलू और अंजू घर पर अकेली थी। किसी बात पर झगड़ा होने के कारण शिवम ने हथौड़े से अंजू के सर पर कई वार किये, जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची गंगा घाट कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया है।