*लखनऊ में युवक की ट्रेन से गिरकर मौत:*
अमेठी से अंबाला जा रहा था, आधार कार्ड से पहचान हुई।
लखनऊ में मंगलवार को ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई।
उसके पास एक जनरल टिकट मिला है, जिससे पता चला कि युवक अमेठी से अंबाला जा रहा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि निलमथा के पास रेलवे ट्रैक पास अपराह्न 4 बजे एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।
इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान अमेठी के नेवाडा के रहने वाले रामअचल पुत्र रामधनी के रूप में हुई।
मृतक के पास से ट्रेन टिकट और एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। उनके आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।