सीतापुर
पोते व बेटे समेत जेल पहुंचा रसूखदार
थाना क्षेत्र इमलिया सुल्तानपुर के थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व एसो जी पुलिस ने चकबंदी विवाद से फरार चल रहे कोरैयाउदयपुर शुक्ला परिवार पर शिकंजा कस दिया गया है राम कुमार शुक्ला को उनके बेटे व पोते के सहित जिला कारागार सीतापुर भेज दिया गया है पुलिस का दावा है कि सीतापुर के अलावा पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी में भी कुछ अपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं बीते चार माह से थाना क्षेत्र इमलिया सुल्तानपुर की पुलिस शुक्ला परिवार के अभियुक्तों की तलाश में थी पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा संचालित अपराध नियंत्रण को लगाम लगाने अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए हैं को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी व एसो जी टीम चार माह से फरार चल रहे रसूखदार राम कुमार शुक्ला व उनके बेटे तथा पोते सभी लोगों को पकड़ कर पुलिस ने जेल भजने की कार्यवाही की है उक्त निर्देशन के अनुपालन के क्रम में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डाक्टर प्रवीण रंजन सिंह व क्षेत्राधिकारी महोली आलोक प्रसाद के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या २५२/२०२४/धारा १०९/११५(२)/१९१(३)/१९१(२)बी एन एस में वांछित शातिर अपराधी राम कुमार शुक्ला पुत्र शारदा प्रसाद शुक्ला शैलेश शुक्ला पुत्र राम कुमार शुक्ला अर्पित शुक्ला पुत्र विमलेश शुक्ला लोकेश शुक्ला पुत्र सत्य कुमार शुक्ला निवासी गण कोरैया उदयपुर थाना क्षेत्र इमलिया सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की सफलता हासिल की है पुलिस टीम में थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र हेड कांस्टेबल अजीत कुमार यादव, कांस्टेबल राज कुमार एसो जी टीम निरीक्षक सतेन्द्र विक्रम सिंह हेड कांस्टेबल विशाल गुप्ता हेड कांस्टेबल विष्णु सिंह हेड कांस्टेबल गुरु पाल आरक्षी रवी सिंह आरक्षी सोहन पाल सिंह आरक्षी अंकुर बलियान आरक्षी चन्द्र प्रकाश महिला आरक्षी डोली रानी आरक्षी दान वीर आरक्षी शेंकी आदि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने बड़े ही सूझ बूझ के साथ इन सभी नाम दर्ज मुल्जिमानो,कोगिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है ।
क्षेत्र शान्ति का माहौल कायम रहेगा
बड़े बड़े रसूखदार लोगों को शासन का भय व्याप्त रहेगा।
रिपोर्टर गोकरनप्रसाद ब्यूरो चीफ