ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी
बंथरा। बंथरा कस्बे के शिवपुरा से एक घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई बहुत खोजबीन करने के बाद जब मोटरसाइकिल का कहीं पता नहीं चला तो स्थानीय बंथरा थाने पर चोरी की तहरीर दी जिसके बाद बंथरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बंथरा कस्बे के शिवांग यादव पुत्र स्वर्गीय प्रमोद यादव ने बताया कि बीते 9 तारीख को वह अपनी भाभी ललिता पत्नी अमित यादव के नाम रजिस्टर्ड सफेद रंग व लाल पट्टीदार अपाचे आरटीआर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 एम सी 8969 से एक निमंत्रण गए थे वापस करीब 10:30 बजे रात्रि में आकर अपने शिवपुरा के मकान के बाहर खड़ी कर मकान में चला गया करीब आधा घंटा के बाद बाहर निकला तो मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी की आशंका पर इधर-उधर बहुत खोजबीन की किंतु कहीं कोई पता नहीं चल सका। मोटरसाइकिल के सारे पेपर भी उसी में रखे हैं। बंथरा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू की है।
रिपोर्टर अश्वनी कुमार साहू