खबर
जिला प्रयागराज तहसील हंडिया थाना हंडिया के अंतर्गत तहसील हंडिया में अधिकता परिषद हंडिया बार में प्रथम बार महिलाओं ने डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर जी की 68 महापरिनिर्वाण दिवस पर कैंडील जलाकर पुष्य श्रद्धांजलि नम आंखों से दिया और बाबा साहेब को याद करते हुए कहा बाबा साहेब जी अमर रहे हैं इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि डॉ रेखा गौतम एडवोकेट हंडिया तहसील के काफी अधिवक्ता मौजूद थे जैसे की कुछ अतिथियों के नाम सुनील भारतीय एडवोकेट बबीता एडवोकेट ज्योति एडवोकेट समरजीत यादव एडवोकेट राजकमल एडवोकेट दीपक एडवोकेट अनीस अंसारी एडवोकेट एवं समस्त बहुजन अधिवक्ताओं ने बाबा साहेब को पुष्य श्रद्धांजलि दिया कहा बाबा साहेब जी अमर रहे
रिपोर्टर अनीश अंसारी