*सुराहा नंदबाबा गोशाला में ठंड से अस्वस्थ गोवंशों की मौत हो रही मौत*
महोबा जनपद के कबरई ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुराहा नंद बाबा गौशाला मे ढुलमुल रवैये के कारण गौवंश भूखे ही दम तोड़ने पर मजबूर बने हुये है, वही लापरवाही से काम करते चरवाहे एवं सफाईकर्मी नाममात्र की देखभाल करते है, गौशाला को बारिश व ठंड से बचाव के उत्तम इंतजाम न होने से गोशाला में मवेशी दम तोड़ रहे हैं। ब्लॉक कबरई के सुराहा गांव में संचालित गोशाला में चार गोवंश अधमरे व बीमार पड़े मिले। गोवंशों की मौत होने से ग्रामीण एवं विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा संगठन महोबा काफी आक्रोश मे है।
ग्राम पंचायत सुराहा में स्थायी गोशाला का संचालन किया जा रहा है। जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि गोशाला में पशुओं के लिए हरा चारा, नमक, पशु-आहार (खली) व गुड़, दाना की नाम मात्र की भी व्यवस्था नही है। जबकि उत्तर प्रदेश योगी सरकार का कहना है कि सभी गौशालाओं में गेहूं की भूसा एवं हरे चारे की व्यवस्था कर उन्हे खिलाया जाये, समय-समय से पशु-चिकित्सा अधिकारी उनका निरीक्षण करते रहें, लेकिन मीडिया एवं विश्वहिन्दू महासंघ(गौरक्षा प्रकोष्ठ) टीम महोबा जिलाध्यक्ष सहित भ्रमण मौके पर ग्राम पंचायत सुराहा मे गेंहू का सूखा भूसा एवं चारे की भी अच्छी व्यवस्था नहीं मिली, सुराहा गाँव के ग्राम विकास अधिकारी अरविन्द्र कुमार पाठक है।
ग्राम प्रधान ललित कुमार के चरवाहो ने बताया कि गोशाला गोवंश की संख्या संरक्षित पता नही हैं। ग्रामीण से विश्व हिन्दू महासंघ (गौरक्षा) जिलाध्यक्ष टीम ने जब पता किया कि क्या प्रतिदिन हरे चारे की व्यवस्था की जाती है तो वहा के ग्रामीणो ने बताया कि आज बगल के गाँव बबेड़ी मे विकसित भारत’ संकल्प यात्रा का कार्यक्रम हो रहा है, जिसकी वजह से ही एक दिन के लिये हरे चारे की व्यवस्था नाम मात्र के लिये की गयी है।
जब वर्तमान मे जाकर देखा गया कि आधा हरा चारा गंधी जमीन मे फेक दिया गया। बाकी हरा चारा दोनो चरवाहे विजय’ रमेश अपने अपने घर लेकर चले गये।
वही विश्व हिंदू महासंघ (गोरक्षा प्रकोष्ठ)जिला अध्यक्ष एवं टीम का कहना है की गौशाला के अव्यवस्था लचर रख-राखाव के प्रति कोई भी लापरवाही नहीं बर्ती जायेगी इसके खिलाफ सभी दोषियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाही जायेगी l
रिपोर्ट प्रदीप भदोरिया