नवाबगंज, उन्नाव। विकासखंड क्षेत्र के 4 ग्राम सभाओं में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
विकासखंड की ग्राम भौली, गौरी व भागूखेड़ा मजरा मौहारी में मोहान विधायक बृजेश रावत ने संकल्प यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की। भागूखेड़ा में विधायक व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह का प्रधान सुनीता रावत व उनके पति दिनेश कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विधायक ने कहाकि प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हम सब मिलकर हर घर में दिवाली जैसा उत्सव मनाएं।
अजगैन गांव में संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे सांसद साक्षी जी महाराज का ग्राम प्रधान पूनम तिवारी समेत रेशू तिवारी ने स्वागत किया। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं के बारे में बताया। वही आवास लाभार्थियों को प्रसस्तिपत्र, आयुष्मान गोल्डन कार्ड आदि वितरित किये। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डॉ राम मोहन मीना, एडीओ मनोज कुमार, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, प्रवीण गुप्ता आदि मौजूद रहे।