विश्व हिंदू परिषद सीतापुर संगठन मंत्री श्री कमलेश जी को भुइया ताली आश्रम खैराबाद के महंत श्री पूज्य बजरंग मुनी युवा हिंदू हरदय सम्राट ने भुइया ताली तीर्थ के कार्तिक पूर्णिमा के मेले के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री श्री कमलेश जी को साल भेंट कर सैकड़ो भक्तो की उपस्थिति मैं सम्मानित किया भुइया ताली आश्रम में मां बागमबरी देवी का मंदिर है बहुत प्राचीन मंदिर है जो भी भक्त अपनी मानो कामना लेकर माता जी के दरबार मैं मत्था टेकता है और माता जी से मानो कामना पूरी करने के लिए सच्चे दिल से प्रार्थना करता है माता जी उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करती है ऐसा क्षेत्रीय जनता का कहना है
रिपोर्टर गोकरन प्रसाद ब्यूरो चीफ भारत वन न्यूज़ चैनल सीतापुर
संपर्क सूत्र: 7518654968