सरकार व किसानों को बहुत बड़ा चूना लगा रहे गुड़ बेल मलिक ,_थाना महमूदाबाद के अंतर्गत मियां पूर्व में चल रही दर्जनों गुड भट्टियां जिनका नातो कोई लाइसेंस ना कोई परिमित मन मुताबिक खरीदा जा रहा किसानों का गन्ना बिना परमीति बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रही है गुड भट्टिया जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान जबकि गुड़ की पारी का रेट फिक्स होता है किसानों के गन्ने का कोई रेट तय नहीं होता जो मन में आया हुआ रेट तय किया जाता है किसानों को मन मुताबिक का मूल्य नहीं मिल पाता यहां पर तो यह कहावत बखूबी जमती है ना कोई खाता ना कोई वही जो गुड़ बेल मलिक कहे वही सही किसान जाए तो कहां जाए मजबूर होकर किसी भी रेट में गन्ना बेचने को पड़ता है और उसके मन मुताबिक रेट नहीं मिल पाता है 200 से 220 रुपए प्रति कुंतल गाना लिया जाता है जबकि गुड ₹3000 प्रति कुंतल बिकता है और सरकार व प्रशासन के कर्मचारी किसान की बनने वाली समस्या का ध्यान नहीं दे रहे केंद्र सरकार की योजना किसानों की आय दुगनी की जाए इस प्रकार करने की योजना से किसान की आय कहां से दुगनी हो पाएगी अच्छा बेल मालिकों के लिए भी कुछ गन्ने का रेट तय किया जाए जैसे चीनी मील का रेट तय किया जाता है और इन लोगों को भी लाइसेंस दिए जाएं इनकी समय-समय पर जांच पड़ताल की जाए जब किसान का गन्ना उचित मूल्य पर बिकेगा तभी तो आय दुगनी होगी यदि किसान की आय दुगनी करनी है तो गन्ने की फसल का उचित मूल्य दिलाया जाए रिपोर्टर गोकरन प्रसाद ब्यूरो चीफ भारत वन न्यूज़ चैनल सीतापुर मोबाइल नंबर 7518654968
सरकार व किसानों को बहुत बड़ा चूना लगा रहे गुड़ #Bharat1news
RELATED ARTICLES