महोली प्रेम प्रसंग के मामले मैं आरोपी भाई गिरफ्तार
महोली थाना के अंतर्गत ग्राम मुड़ा हुसा में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी व प्रेमिका पर धार दार हथियार से हमला करने वाला प्रेमिका का भाई आरोपी गिरफतार हुआ धार दार हथियार भी बरामद कर लिया गया है जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चला आ रहा था प्रेमी एक बार जेल भी जा चुका है दोनो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज चल रहा है परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बड़ी कारवाई कर आरोपी भाई को हथियार सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्टर गोकरन प्रसाद भारत वन न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ सीतापुर मो0. 7518654968