Home Breaking news हत्या कारित करने वाले 07 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार #Bharat1news

हत्या कारित करने वाले 07 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार #Bharat1news

*थाना सुनगढ़ी पुलिस द्वारा गुमशुदा युसुफ पुत्र मकसूद अहमद नि0 ग्राम गायबोझ निवासी थाना अमरिया जनपद पीलीभीत की हत्या कारित करने वाले 07 हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार।*

दिनांक 25.10.2023 को वादी श्री मकसूद अहमद पुत्र मकदूम अहमद नि0 ग्राम गायबोझ थाना अमरिया जनपद पीलीभीत के द्वारा दिनांक 21.10.2023 से अपने गुमशुदा पुत्र मो0 युसुफ के कपड़े व मोबाइल बैग डिस्पले आदि सामान रंग ढाबा के पास ग्राम चिड़ियादाह गौहनिया के पास झाड़ियों में मिलने व संजीव पुत्र नामालूम नि0 ग्राम खपरैल गौटिया थाना कोतवाली के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर वादी के पुत्र मो0 युसुफ उम्र करीब 24 वर्ष की हत्या कर शव को कहीं छिपा देने के सम्बन्ध मे लिखित तहरीर दी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना सुनगढ़ी पर दिनांक 25.10.2023 को ही मु0अ0सं0 345/2023 धारा 302/201 भादवि बनाम संजीव पुत्र नामालूम आदि साथी के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। गुमशुदा युसुफ उपरोक्त दिनांक 21.10.2023 को रात्रि में जनपद अलीगढ़ से वापस घर पीलीभीत आ रहा था, आते समय रास्ते से कहीं गायब हो जाने से सम्बन्धित गुमशुदगी थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पर पंजीकृत थी। मुकदमा उपरोक्त की घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना सुनगढ़ी व एसओजी/सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया। घटना के अनावरण के क्रम में थाना सुनगढ़ी व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से गुमशुदा मो0 युसुफ के खाते से UPI के माध्यम से रुपये (98000/-) ट्रान्सफर कराने के सम्बन्ध में डिटेल एकत्रित कर खाता धारक नामजद अभियुक्त 1. संजीव भारती पुत्र मोहनलाल नि0 ग्राम अलीगंज रोड खपरैल गौटिया थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत को अपने साथियों के साथ मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25.10.2023 को करीब 19.00 बजे पूरनपुर रोड रामलीला तिराहा के पास से साथी 2.राजकुमार पुत्र गंगाराम नि0 ग्राम चिड़ियादाह थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत 3.सूरज कुमार तिवारी उर्फ बब्लू पंडित पुत्र राजकुमार तिवारी नि0 ग्राम चिड़ियादाह थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत 4. नितिन पुत्र सोहनलाल नि0 ग्राम खमरिया पुल थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत 5. रोहन सागर उर्फ गब्बर पुत्र लाली कारीगर नि0 ईटगांव थाना बिलसण्डा जनपद पीलीभीत हाल निवासी एकतानगर थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत 6. अमन वर्मा पुत्र नरेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम चिड़ियादाह थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया।

*पूछताछ विवरण-* अभियुक्तगण उपरोक्त से सख्ती से उक्त घटना के बारे में पूछताछ करने पर घटना का इकबाल करते हुये बताया कि मैनें अपने साथी राजकुमार पुत्र गंगाराम नि0 ग्राम चिड़ियादाह थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत, सूरज कुमार तिवारी उर्फ बब्लू पंडित पुत्र राजकुमार तिवारी नि0 ग्राम चिड़ियादाह थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत, नितिन पुत्र सोहनलाल नि0 ग्राम खमरिया पुल थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत, रोहन सागर उर्फ गब्बर पुत्र लाली कारीगर नि0 ईटगांव थाना बिलसण्डा जनपद पीलीभीत हाल निवासी एकतानगर थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत, अमन वर्मा पुत्र नरेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम चिडियादाह थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत तथा दीपक पुत्र श्यामबिहारी वर्मा निवासी ग्राम चिड़ियादाह थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत ने मिलकर दि0 21.10.2023 को रात्रि में करीब 22.30 बजे बरेली से ट्रेन से आकर रेलवे स्टेशन पीलीभीत से यूसुफ उपरोक्त जब ई- रिक्शा से उतरकर अपने मामा के घर की तरफ ग्राम चिड़ियादाह जा रहा था, तब अभियुक्तगण संजीव भारती पुत्र मोहनलाल आदि उपरोक्त चौराहे पर खडे थे सभी ने युसुफ का पीछा किया व अंधेरे मे ले जाकर युसुफ के बैग व जेब की तलाशी लेने लगे युसुफ के विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी और जबरदस्ती मारपीट कर उसके मोबाइल से पैसे ट्रान्सफर कर लिये तथा युसुफ को डंडो व ईंटो से मार दिया था तथा मारने से पहले उसके खाते से 98000/- रूपये ट्रांसफर कराये थे। मो0 युसुफ का मोबाइल भी खुर्द बुर्द कर शव के पास ही गन्ने के खेत में फेक दिया था। अभियुक्तों के कब्जे से 85000/- हजार रूपये नगद बरामद हुये तथा घटना में संलिप्त अभियुक्त दीपक पुत्र श्यामबिहारी नि0 ग्राम चिडियादाह थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत को दि0 26.10.2023 को प्रातः 06.00 बजे मुखबिर की सूचना पर बरहा को जाने पर रास्ते से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 13000/- रुपये नकद बरामद हुये । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-*

1. संजीव भारती पुत्र मोहनलाल नि0 ग्राम खपरैल गौटिया थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत ।

2. राजकुमार पुत्र गंगाराम नि0 ग्राम चिड़ियादाह थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत।

3. सूरज कुमार तिवारी उर्फ बब्लू पंडित पुत्र राजकुमार तिवारी नि0 ग्राम चिड़ियादाह थाना सुनगढ़ी पीलीभीत

4. नितिन पुत्र सोहनलाल नि0 ग्राम खमरिया पुल थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत

5. रोहन सागर उर्फ गब्बर पुत्र लाली कारीगर नि0 ईटगांव थाना बिलसण्डा जनपद पीलीभीत हाल निवासी एकतानगर थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत

6. अमन वर्मा पुत्र नरेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम चिड़ियादाह थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत

7. दीपक पुत्र श्याम बिहारी वर्मा नि0 ग्राम चिड़ियादाह थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत ।

*अपराधी का आपराधिक इतिहास-*

1.मु0अ0स0 398/2019 धारा 342/376/506 भादवि बनाम दीपक पुत्र श्याम बिहारी उपरोक्त

2.मु0अ0स0 093/2020 धारा 188 भादवि बनाम दीपक पुत्र श्याम बिहारी उपरोक्त

3.मु0अ0स0 357/2022 धारा 379/411 भादवि बनाम संजीव भारती व राजकुमार उपरोक्त

4.मु0अ0स0 0262/2021 धारा 323/354/452/506 भादवि 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम संजीव भारती उपरोक्त

5.मु0अ0स0 0359/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत बनाम संजीव भारती उपरोक्त

6.मु0अ0स0 356/2022 धारा 324/504/506 भादवि 3(1)(घ), 3(1)(द), 3(2) 5 ए एस0सी0एस0टी एक्ट बनाम राजुकमार उपरोक्त

7.मु0अ0स0 345/2023 धारा 302/201 भादवि बनाम संजीव भारती पुत्र मोहनलाल आदि0 07 नफर उपरोक्त

*बरामदगी का विवरण-*

बरामदगी 98 हजार रू0 नगद व आलाकत्ल 4 अदद डंडे, 1 अदद ईंट साबूत व 1 अदद आधा ईंट व मिट्टी सादा व खून आलूदा व तीन अदद नमूना मोहर व एक अदद मोबाइल फोन टच स्क्रीन Realme सम्बन्धित मुकदमा अपराध सं0 345/23 धारा 302/201 भादवि थाना सुनगढ़ी।

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम-*

1. प्र0नि0 थाना सुनगढ़ी श्री आशुतोष रघुवंशी

2. उ0नि0 श्री सुनील कुमार

3. हे0का0 उमेद कुमार

4. हे0का0 नफीश अहमद

5. का0 राजु वर्मा

6. का0 सुमित राठी

7. का0 संजीव कुमार

8. का0 सचिन कुमार

9. का0 सुमित कुमार

10. का0 संगम यादव

11.का0 सुदेश कुमार

12.म0का0 अंजली निर्वाल

रिपोर्ट लियाकत हुसैन

RELATED ARTICLES

ब्रेकिंग न्यूज़ सरोजिनी नगर लखनऊ

ब्रेकिंग न्यूज़ सरोजिनी नगर लखनऊ   लखनऊ के सरोजनी नगर रेंज के अन्तर्गत थाना काकोरी के कलिया खेड़ा गांव में एलडीए का वन विभाग द्वारा पातन...

चौकी इंचार्ज ने छीना पत्रकार का मोबाइल, दी जेल भेजने की धमकी

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ           चौकी इंचार्ज ने छीना पत्रकार का मोबाइल, दी जेल भेजने की धमकी   लखनऊ, 14 मई 2025 — सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के शहीद...

गोमती नदी में मिले शव मामले में बडा अपडेट महिला की पहचान हुई उजागर,पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई बॉडी

*ब्रेकिंग*   *सुल्तानपुर*   *08/05/2025*   *गोमती नदी में मिले शव मामले में बडा अपडेट महिला की पहचान हुई उजागर,पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई बॉडी!*     *बताते चलें कि उत्तर...
- Advertisment -

Most Popular

ब्रेकिंग न्यूज़ सरोजिनी नगर लखनऊ

ब्रेकिंग न्यूज़ सरोजिनी नगर लखनऊ   लखनऊ के सरोजनी नगर रेंज के अन्तर्गत थाना काकोरी के कलिया खेड़ा गांव में एलडीए का वन विभाग द्वारा पातन...

चौकी इंचार्ज ने छीना पत्रकार का मोबाइल, दी जेल भेजने की धमकी

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ           चौकी इंचार्ज ने छीना पत्रकार का मोबाइल, दी जेल भेजने की धमकी   लखनऊ, 14 मई 2025 — सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के शहीद...

गोमती नदी में मिले शव मामले में बडा अपडेट महिला की पहचान हुई उजागर,पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई बॉडी

*ब्रेकिंग*   *सुल्तानपुर*   *08/05/2025*   *गोमती नदी में मिले शव मामले में बडा अपडेट महिला की पहचान हुई उजागर,पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई बॉडी!*     *बताते चलें कि उत्तर...

दशकों से गड्ढा युक्त क्षतिग्रस्त बिठौली , Baraut रोड के चौड़ीकरण व उच्चीकरण हेतु

प्रयागराज रिपोर्ट वीरेंद्र कुमार मोबाइल नंबर 7518 92 5476 दशकों से गड्ढा युक्त क्षतिग्रस्त बिठौली , Baraut रोड के चौड़ीकरण व उच्चीकरण हेतु। प्रयागराज...

Recent Comments

Live Updates COVID-19 CASES

0