19 अक्टूबर 2023 लखनऊ।
*अमृत कलश यात्रा* में शामिल होने के लिए विभिन्न जनपदों से आने वाले वॉलिंटियर्स के ठहरने की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार द्वारा के डी सिंह बाबू स्टेडियम का किया गया निरीक्षण।
निरीक्षण की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा रमाबाई रैली स्थल से की गई। रैली स्थल पहुंच कर जिलाधिकारी द्वारा पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार सरोजनीनगर द्वारा बताया गया की *8 हालों में वॉलिंटियर्स के ठहरने की व्यवस्था कराई जा रही है।* जिसमे लगभग 800 लोग ठहर सकते है। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी हालों और परिसर में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की अन्य जनपदों से आने वाले वॉलिंटियर्स को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए, सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए। निरीक्षण के दौरान सभी हालों में पर्याप्त पंखे और लाइट पाई गई। जिसके संबंध में निर्देश दिया की मौसम के दृष्टिगत यदि अतिरिक्त पंखों को आवश्यकता लगे तो तत्काल अतिरिक्त पंखों की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही अतिरिक्त मोबाईल शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान परिसर में कुछ एम0सी0बी0 बाक्स के कवर खुले मिले जिसके लिए निर्देश दिए की सभी इलेक्ट्रिकल बाक्स को कवर करना सुनिश्चित किया जाए।
*2. अवध शिल्पग्राम:-* उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा अवध शिल्पग्राम स्थित डोरमेट्री और बैंक्वेट हॉल का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज द्वारा बताए गया की *डोरमेट्री में 100 डबल डेकर बेड की व्यवस्था पहले से उपलब्ध है जिसमे 200 लोगो ठराया जा सकता है* और *बैंक्वेट हॉल में 2 बड़े हाल, 2 छोटे हाल और कुछ कमरे भी है जहां कुल मिलाकर 600 लोगो के ठहरने की व्यवस्था की जा सकती है।* जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की ठहरने के सभी स्थलो की साफ सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही 30 अतिरिक्त कंबाइन मोबाईल शौचालय की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए।
*3. केडी सिंह बाबू स्टेडियम छात्रावास:-* उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थिति छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया की *परिसर में छात्रावास के 2 ब्लाक है जिसमे एक ब्लाक में 8- 8 हाल, कुल 16 हाल है। 16 हालों में वॉलिंटियर्स के रुकने की व्यवस्था कराई जा रही है, जिसमे लगभग 400 लोग ठहर सकते है।* जिलाधिकारी द्वारा परिसर में बने शौचालय आदि का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए की सभी हालों और बाहरी परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए।
निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी ठहरने के स्थलो की वास्तविक क्षमता का आंकलन करते हुए मंडलवार वॉलिंटियर्स को आवंटन किया जाए। साथ ही किस स्थल पर किस मंडल के वॉलिंटियर्स ठहरेंगे नंबरिंग सहित साइनेज लगाने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे वॉलिंटियर्स को कोई सुविधा न होने पाए।
उक्त निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी श्री अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज श्री हनुमान प्रसाद, तहसीलदार सरोजनीनगर श्री बृजेन्द्र उपाध्याय व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।