*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में बाँदा पुलिस के पुख्ता इंतजाम। मास्क एवं सोशल डिस्टनसिंग के साथ प्रारंभ होगी मतगणना।*
*प्रत्यासी एवं एजेंट को ही प्रवेश ।*
——————————
आज दिनांक 02/05/2021 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रराम्भ हो रही है । जिसमे कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार मतगणनाके प्रवेश दिया जा रहा है। बाँदा पुलिस द्वारा इसका अनुपालन करने के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सभी 08 मतगणना स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। ड्यूटी में लगे पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो सोशल डिस्टनसिंग एवं मास्क लगाने का अनुपालन शत प्रतिशत हो। गाइडलाइन के अनुरूप जो व्यक्ति मतगणना स्थल पर जाने के हकदार है उन्ही को प्रवेश दिया जाय। मतगणना स्थल पर प्रवेश करने बाले सभी की थर्मल स्कैनिग करने के साथ साथ हैंड सेनेटाइज भी कराया जाय। ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी स्वयं सुरक्षित रहकर दूसरों को जागरूक करें साथ ही निर्देशों को अक्षरशः अनुपालन सुनिस्व्हित करें।,
चित्रकूट मंडल बांदा से विशेष रिपोर्टर इकबाल खान







