संसद में भाजपा सांसद का अशोभनीय व्यवहार निंदनीय हो कार्यवाही मतीन
बीते दिनों भाजपा के एक सांसद द्वारा संसद भवन में किया गया अशोभनीय व्यवहार निंदनीय है पीस पार्टी के वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष अब्दुल मतीन ने कहा कि ये कृत्य निंदनीय व असहनीय है देश के लिए शर्म की बात है इस तरह से किसी को कहना मानवता को शर्मसार करना है उन के खिलाफ कार्यवाही होना चाहिये व उन को संसद से बहिष्कृत किया जाना चाहिए क्योंकि आप वहाँ बैठे है जहाँ पर लोगों ने आप को चुन कर भेजा है और आप नफरत में इतने चूर हो गए है आपको सही गलत नही दिख रहा पीस पार्टी भाजपा सांसद की कड़ी आलोचना करती है व उन्हें सांसद से बहिष्कृत करने की अपील करती है
मतीन खान रामपुर