*भव्य उद्घाटन समारोह*। अमेठी जनपद के गौरीगंज मुख्यालय पर *V MART के पीछे बने *द जामों रेजीडेंसी होटल* के *द रायल किचन रेस्टोरेंट* का उद्घाटन *रानी मधुरिमा सिंह राजभवन जामों* के गरिमामयी उपस्थित में राजकुमार अरण्य प्रताप सिंह के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सत्यदेव मिश्र(प्रधान जामों),पंकज सिंह , नितिन मिश्रा , जितेंद्र पाल, पप्पू श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद मिश्रा आदि क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।