*प्रयागराज 20 सितंबर से 6 माह के लिए बंद होगा झूसी का रेल अंडरपास*
*प्रयागराज* में लगने वाले महाकुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं की अनुमानित भीड़ को देखते हुए मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता एवं समुचित व्यवस्था प्रदान करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन वाराणसी मंडल ने नए अंडरपास के कारण एवं निर्माण कार्य 20 सितंबर से अगले 6 माह के लिए बंद करने का ऐलान किया है पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि झूसी दारागंज एवं झूसी रामनाथपुर रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे पुल संख्या 110 पुराना जीटी रोड एवं न्यू जीटी रोड के मध्य और रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित संपर्क संख्या 66 सी कनिहार रोड अंदर पास का कार्य 20 सितंबर से 6 माह के लिए प्रारंभ किया जाएगा इस कार्य की आरंभ होने के कारण आवागमन की मार्ग को मजबूत बैरिकेडिंग लगाकर सड़क यातायात पूर्णता बंद कर दिया जाएगा इस अवधि में रेलवे पुल संख्या 110 ओल्ड जीटी रोड एवं न्यू जीटी रोड के मध्य रेलवे लाइन के उत्तरी छोर पर निवास करने वाले लोग के क्यूटाना क्रॉसिंग शंकराचार्य मार्ग से गंगा बैंक रोड से टिकर माफी तथा ओल्ड जीटी रोड से कटका तिराहा के मार्ग का उपयोग करें रेलवे संपर्क संख्या 66 सी कनिहार रोड रेलवे लाइन के गायत्री नगर साइड के रहने वाले लोग दिलदारनगर तिराहे से सारायनाइट लीलापुर रोड छतनाग रोड का प्रयोग करें रेल परिवहन एवं सड़क यातायात की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कार्य किया जाना अति आवश्यक हो गया है